Asia Cup Rising Stars 2025: वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, इंडिया ए ने यूएई को 148 रनों से हराया
Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय-ए टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए यूएई को 148 रनों से मात दी. वैभव सूर्यवंशी की 144 रनों की विस्फोटक पारी और गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम ने 297 का विशाल स्कोर बनाया और विपक्ष को 149 पर रोक दिया.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) में भारतीय-ए टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए यूएई को पूरे 148 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया-ए ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज कर दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के शतक से भारतीय खिलाड़ियों ने 297 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर UAE को 20 ओवर में 149 रन पर रोक दिया. (Vaibhav Suryavanshi Century Against UAE in Asia Cup Rising Stars 2025)
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक
भारतीय-ए के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, और यह फैसला टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ. ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे. उनकी यह पारी यूएई के गेंदबाजों पर पूरी तरह भारी पड़ी और शुरुआत में ही मैच भारत की तरफ झुक गया. भारत-ए की तरफ से वैभव की यह पारी टूर्नामेंट की अब तक की सबसे धमाकेदार पारी में से एक मानी जा रही है.
कप्तान जितेश शर्मा ने भी दिखाया दम
वैभव के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने 32 गेंदों में 83 रन बनाकर यूएई के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. जितेश ने 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों में नमन धीर ने 34 रन और नेहाल वढेरा ने 14 रन की पारी खेली. इन सभी परफॉर्मेंस के चलते भारतीय-ए की टीम ने 297 रन जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यूएई के गेंदबाजों में मुहम्मद फराजुद्दीन, आर्यन खान और मुहम्मद इरफान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे भारती बल्लेबाजों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए.
यूएई के बल्लेबाज नहीं टिक पाए
297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया और विकेट लगातार गिरते रहे. टीम की तरफ से शोएब खान ने 63 रन की पारी खेली जो सबसे बड़ी इनिंग रही. इसके अलावा मुहम्मद इरफान ने 26 रन और सैयद हैदर ने 20 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. लगातार गिरते विकेटों की वजह से यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 148 रनों से हार गई.
गेंदबाजी में गुरजपनीत का जलवा
भारतीय-ए की गेंदबाजी भी बल्लेबाजी की तरह शानदार रही. टीम की तरफ से गुरजपनीत ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके और यूएई के बल्लेबाजों को खोलने का मौका नहीं दिया.उनके अलावा हर्ष दुबे को 2 विकेट मिले. वहीं रमनदीप सिंह और यश ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. टीम इंडिया के इन गेंदबाजों ने मिलकर यूएई पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा. गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और बेहतर रणनीति का असर यूएई की कमजोर होती बल्लेबाजी में साफ दिखा.
भारत-ए की बड़ी जीत
भारत-ए ने पहले ही मैच में दमदार जीत के साथ यह साफ कर दिया है कि टीम इस टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार है. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हर विभाग में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. टीम का अगला मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. वैभव सूर्यवंशी और जितेश शर्मा की शानदार फॉर्म से टीम को आगे भी अच्छे नतीजों की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, साउथ अफ्रीका का बयान आया सामने
IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: बुमराह का पंजा, भारत 122 रन से पीछे, पहले दिन का खेल खत्म
