जिसकी भारत में न्यूक्लियर मिसाइल…, चार्ली डिप्लोमेसी कर रहा भारत; सूर्या-मोहसिन हैंडशेक पर फूटा मेजर का गुस्सा

Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत से पहले, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों के कप्तान फोटो शूट और प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता की बात कही. इस पर उनकी बड़ी तारीफ […]

By Anant Narayan Shukla | September 10, 2025 1:10 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत से पहले, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों के कप्तान फोटो शूट और प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता की बात कही. इस पर उनकी बड़ी तारीफ हुई. इसके बाद सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव छा गए. कहा गया कि उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. लेकिन कुछ समय बाद ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष से हाथ मिला रहे थे. ये वही शख्स हैं, जिन्होंने भारत पर मिसाइल मारने की बात कही थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तूफान की तरह वायरल हुआ, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को लोगों ने काफी लताड़ लगानी शुरू कर दी. 

2025 एशिया कप का आयोजन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े राजनीतिक तनाव के बीच हो रहा है. पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए सीमा पार गोलीबारी के चलते इस टूर्नामेंट के रद्द करने की बात चल रही थी. हालांकि बातचीत से विवाद को सुलझाया गया और भारत के मेजबान होने के बावजूद इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है. हालांकि विवादों से पीछा नहीं छूटा और मंगलवार को दुबई में हुए प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के बीच हुए हैंडशेक पर ध्यान केंद्रित हो गया. नकवी अक्सर मीडिया में भारत-विरोधी बयानबाजी करते हैं. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में सभी कप्तानों का स्वागत किया. लेकिन उनकी दोहरी भूमिका ने इस पूरे घटनाक्रम को और विवादास्पद बना दिया.

सोशल मीडिया पर फूटा मेजर का गुस्सा

सामने आए वीडियो फुटेज में सूर्यकुमार को मोहसिन नकवी से हाथ मिलाते और औपचारिक बातें करते हुए दिखाया गया. नकवी इस मौके पर सिर्फ पाकिस्तान के गृह मंत्री ही नहीं, बल्कि पीसीबी (PCB) चेयरमैन और एसीसी (ACC) प्रमुख के तौर पर भी मौजूद थे. हैंडशेक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और भारतीय फैंस के बीच भारी नाराजगी देखने को मिली. सेना के रिटायर्ड मेजर पवन कुमार (शौर्य चक्र) ने लिखा, “आज पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने हमारे दो बहादुर जवानों को शहीद कर दिया और उसी दिन बीसीसीआई का कप्तान उस मोहसिन नकवी से हंसते हुए हाथ मिला रहे हैं, जिसकी भारत माता पर परमाणु हमला करने ख्वाहिश रही है. अगर इसे खेल कूटनीति कहते हैं तो यह चार्ली कूटनीति है.”

क्या है चार्ली डिप्लोमेसी?

चार्ली डिप्लोमेसी नाम की कोई मान्य अवधारणा मौजूद नहीं है. लेकिन गूगल के एआई जेमिनी के अनुसार यह संदर्भ संभवतः कुछ संबंधित अवधारणाओं की ओर इशारा करता है, जैसे चार्ली चैपलिन की “द ग्रेट डिक्टेटर”, जो एक राजनीतिक संदेश वाली फिल्म है, या कैवियार डिप्लोमेसी, एक रणनीति जिसका इस्तेमाल सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन ने किया था.

पहली अवधारणा यानी “द ग्रेट डिक्टेटर” एक व्यंग्यात्मक फिल्म है, जो राजनीतिक नेताओं की आलोचना करती है और अहिंसा व शांति का संदेश देती है. वहीं कैवियार डिप्लोमेसी एक तरह की सॉफ्ट पावर (नरम शक्ति) रणनीति है, जिसमें विलासिता वाले खाने-पीने की चीजें (जैसे कैवियार) विदेशी नेताओं को तोहफे में देकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की जाती है. स्टालिन ने इसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और फ्रांस के मेजर जनरल और राजनेता चार्ल्स डी गॉल जैसे नेताओं के साथ संबंध बनाने के लिए अपनाया था.

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

एशिया कप के फॉर्मेट ने भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है, यानी दोनों टीमें अगले कुछ हफ्तों में तीन बार तक आमने-सामने हो सकती हैं. भारत अपना अभियान 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ शुरू करेगा, जबकि पाकिस्तान 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को खेलेगा. 

ये भी पढ़ें:-

गौतम गंभीर हो जाएं होशियार, शबनम आ रही है और आ गई तो वापस भेजना मुश्किल, इरफान पठान ने दी साफ चेतावनी

काव्या मारन, गांगुली और संजीव गोएनका में हुई गलाकाट लड़ाई, इस खिलाड़ी के लिए IPL की 7 गुना बोली लगाई

SA20 ऑक्शन: ब्रेविस-मार्करम को करोड़ों, लेकिन इन तीन दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार, एक तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान