19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले गंभीर,निजी वापसी के लिये आईपीएल नहीं खेलता

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये प्रतिबद्ध गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें अपनी निजी वापसी के लिये इंडियन प्रीमियर लीग को ‘मंच’ के रुप में इस्तेमाल करने के बजाय लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने में खुशी होगी. एक समय भारतीय बल्लेबाज के अहम अंग माने जाने वाले गंभीर […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये प्रतिबद्ध गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें अपनी निजी वापसी के लिये इंडियन प्रीमियर लीग को ‘मंच’ के रुप में इस्तेमाल करने के बजाय लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने में खुशी होगी. एक समय भारतीय बल्लेबाज के अहम अंग माने जाने वाले गंभीर खराब फार्म के कारण अभी टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं छोडी है और वह देवधर ट्राफी में उत्तर क्षेत्र और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलकर खुश हैं.

गंभीर ने कहा, ‘‘मैं कभी आईपीएल का (मंच के रुप में) इस्तेमाल नहीं करुंगा. मैं आईपीएल का उपयोग अपनी टीम केकेआर के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के लिये करुंगा. मेरे लिये केकेआर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना मायने रखता है. मैं अपनी निजी वापसी के लिये आईपीएल में नहीं खेलता. मैं अपनी टीम के लिये आईपीएल में खेलता हूं और उसके लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. अभी मेरे दिमाग में एक ही चीज है और वह केकेआर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना है. ’’ गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘यह (घरेलू क्रिकेट) भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये पहली सीढी है.

जब तक मेरा खेल के लिये प्यार बना रहेगा तब तक मुङो किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी. चाहे वह घरेलू हो या आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट. मैं इस खेल को चाहता हूं और यह मेरे लिये मायने रखता है. ’’ गंभीर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2013 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के रुप में खेला था. उन्होंने इस रणजी सत्र में 578 रन बनाये लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे के लिये टीम में नहीं चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें