मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) का सालाना पुरस्कार समारोह यहां 29 मई को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा.
एमसीए सूत्रों ने आज कहा कि समारोह के दौरान इसकी रणजी ट्राफी टीम को सम्मानित किया जायेगा, जिसने 40वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. केंद्रीय मंत्री शरद पवार इसमें मुख्य अतिथि होंगे, जो बीते समय से इस संघ की अगुवाई कर रहे हैं.
सूत्रों ने कहा, “रणजी ट्राफी टीम को एमसीए द्वारा खिताब जीतने के लिये दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा मिलने वाली दो करोड़ रुपये की राशि से अलग होगी.” सत्र की अन्य जीत दर्ज करने वाली एमसीए टीमों को भी सम्मानित किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार व्यक्तिगत पुरस्कार जैसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज भी दिये जायेंगे, जो पिछले छह वर्षों में नहीं दिये गये हैं. उन्होंने कहा, “मुंबई के लिये खेल चुके सभी पूर्व टेस्ट और रणजी क्रिकेटरों को इसमें शिरकत करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा.”