-टेस्ट से पूर्व फॉर्म में लौटना चाहेगा भारत-
वांगारेइः वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में उतरेगी, तो उसका इरादा दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खोया आत्मविश्वास हासिल करने का होगा. वनडे सीरीज में 0-4 से मिली हार के बाद भारत को नंबर वन की रैंकिंग भी गंवानी पड़ी.
महेंद्र सिंह धौनी की टीम इस हार को भुला कर छह फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उतरना चाहेगी. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरुआत पांच दिन के अभ्यास सत्रों के बाद हुई जिसमें धौनी एंड कंपनी ने नेपियर में मिली सुविधाओं का पूरा फायदा उठाया, लेकिन मैदान पर वह मेहनत नजर नहीं आयी. वांगारेइ भी उसी तरह का शांत कस्बा है और यहां टीम आत्ममंथन कर सकती है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गयी थी, जहां गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे थे. उस दौरे पर भारत का अभ्यास मैच बेमौसम की बरसात के कारण रद्द हो गया था. दूसरी ओर यहां धूप खिली है और भारत को दो दिन का अभ्यास मिल जायेगा.
दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास नहीं मिलने के बावजूद वनडे सीरीज में मिली हार से उबरते हुए भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया हालांकि दौरे के आखिरी दिन उसमें भी 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.
कई लौटेंगे, कुछ पहुंचेंगे
भारत को पांच दिनी क्रिकेट की अलग जरूरतों और उनसे तालमेल बिठाने के बारे में सजग रहना होगा. भारतीय टीम लगभग वही है सिर्फ चार खिलाड़ी सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्र और वरुण आरोन स्वदेश लौटेंगे. चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, जहीर खान, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा के आने से टीम मजबूत होगी. वनडे सीरीज के दौरान धौनी ने खेल से परे रह कर उसके बारे में आत्ममंथन करने की बात कही थी और अब देखना यह है कि नियमित टेस्ट खिलाड़ी इस पर अमल करते हैं या नहीं. विजय, पुजारा और जहीर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे जबकि शिखर धवन, अजिंक्य रहाणो और रोहित शर्मा का इरादा फॉर्म में लौटने का होगा.
टीम चुनना आसान नहीं
विराट कोहली को आराम दिये जाने पर अंबाती रायुडू खेल सकते हैं. तेज गेंदबाजों में जहीर खान और मोहम्मद शमी के साथ इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार में से किसी को चुना जायेगा. यह टीम प्रबंधन द्वारा चुने गये संयोजन पर निर्भर करता है. एक स्पिनर की जगह रवींद्र जडेजा या आर अश्विन को मिल सकती है. जडेजा एक हरफनमौला होने के कारण मीलों आगे हैं लेकिन अश्विन ने भी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है.
अब देखना है कि दोनों को अंतिम एकादश में मौका मिलता है या एक को बाहर रहना होगा.
गेंदबाजों के लिए चुनौती
भारतीय गेंदबाजों के लिए यह अभ्यास मैच चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि रोजाना सौ ओवर फेंके जाने हैं और टेस्ट सीरीज तथा इस अभ्यास मैच के बीच काफी कम समय है. मेजबान टीम के लिए पीटर फुल्टन और हामिश रदरफोर्ड भारतीय गेंदबाजी का सामना कर चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों ने बाद में प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीमों के लिये खेला.
जार्ज वर्कर और रोबी ओडोनेल को टीम में शामिल किया गया है. टीम में तीन अंडर 19 खिलाड़ी ओडोनेल, टिम सेफर्ट और शॉन हिक्स हैं जो दुबई में इस महीने के आखिर में जूनियर विश्व कप खेलेंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणो, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जहीर खान, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईश्वर पांडे, रिद्धिमान साहा.
न्यूजीलैंड एकादश : एंटोन डेवसिच (कप्तान), जार्ज वर्कर, रोबी ओडोनेल, जोनो हिकी, टिम सेइफर्ट, हेनरी वाल्श, जोनो बोल्ट, रोनाल्ड बी, लेन मैकपीके, लि टुगागा, टिपेने फ्राइडे, शान हिक्स. मैच का समय : सुबह तीन बजे से.
कोहली वनडे रैंकिंग में शीर्ष के करीब
दुबईः न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के दौरान व्यक्तिगत रूप से शानदार खेल दिखाने वाले विराट कोहली शनिवार को यहां जारी आइसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गये हैं. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 0.4 से शिकस्त मिली, लेकिन कोहली ने पांच मैचों की सीरीज में 291 रन का योगदान दिया था. वह अभी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इस प्रदर्शन से उन्हें 11 रेटिंग अंक मिले, जिससे उनके कुल 870 रेटिंग अंक हो गये और वह पहले स्थान पर चल रहे एबी डिविलियर्स से महज दो अंक पीछे हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सूची में छठे नंबर से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहनेवाले अगले खिलाड़ी हैं. शिखर धवन न्यूजीलैंड के खराब दौरे के कारण एक पायदान के नुकसान से 11वें स्थान पर खिसक गये.
गेंदबाजी सूची में रवींद्र जडेजा तीन पायदान के नुकसान से नौंवे स्थान पर पहुंच गये. इस बीच रास टेलर और केन विलियम्सन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. टेलर छह पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं, वह 10वें स्थान पर हैं. टेलर ने पांच मैचों में सर्वाधिक 343 रन बनाये थे. विलिम्यसन को 361 रन बनाने से 20 पायदान का फायदा हुआ है, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गये.