ढाका में टीम इंडिया पर मच्‍छरों का हमला !

ढाका : टीम इंडिया इस समय बांग्‍लादेश दौरे पर है. इस दौरे में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है. भारत और बांग्‍लादेश के बीच बुधवार को पहला मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने ढाका में जमकर पसिने बहाये. इस दौरान खिलाडियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा़. अभ्‍यास के दौरान टीम इंडिया […]

ढाका : टीम इंडिया इस समय बांग्‍लादेश दौरे पर है. इस दौरे में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है. भारत और बांग्‍लादेश के बीच बुधवार को पहला मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने ढाका में जमकर पसिने बहाये. इस दौरान खिलाडियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा़.

अभ्‍यास के दौरान टीम इंडिया पर मच्‍छरों ने हमला कर दिया. खिलाड़ी मैदान पर मच्‍छर मारते नजर आये. मच्‍छरों से बचने के लिए खिलाडियों को अपने शरीर को तौलिया से ढकना पड़ रहा था. सुरेश रैना ने तो मजाक में कहा, यहां दो लाख मच्‍छर हैं. वहीं शिखर धवन ने बताया, बल्‍लेबाजी करते समय भी मच्‍छर काटते हैं. अब इस परिस्थिति में टीम इंडिया बांग्‍लादेश में कैसे मैच खेल पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >