13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE IND vs SL : श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत को बल्‍लेबाजी का न्‍यौता

रांची :श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में आज श्रीलंका ने एक बार फिर से टॉस जीत लिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया है. भारत की ओर से टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ पुणे […]

रांची :श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में आज श्रीलंका ने एक बार फिर से टॉस जीत लिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया है. भारत की ओर से टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ पुणे में जो टीम भारत ने उतारी थी उसी को आज बरकरार रखा गया है.

अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम से पहले मैच में मिली हार से स्तब्ध भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में वापसी के इरादे से उतरेगी. आज का मैच कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर हो रहा है. रांची पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है.

भारत ने यहां तीन वनडे खेलकर सारे जीते हैं और तीनों में 300 के करीब रन बने. आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच बेनतीजा रहा लेकिन कुल मिलाकर जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. आउटफील्ड के पूरी तरह तैयार नहीं होने को लेकर हालांकि चिंताएं हैं. जेएससीए के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मैदान तैयार करने के लिए पूरा समय नहीं मिला लिहाजा आउटफील्ड पर कई धब्बे देखे जा सकते हैं.

टीमें :

भारत :एम एस धौनी ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या.

श्रीलंका :दिनेश चांदीमल ( कप्तान ), दुष्मंता चामीरा, तिलकरत्ने दिलशान, धनुष्का गुणतिलका, चमारा कापूगेदारा, मिलिंदा सिरिवर्धना, सचित्रा सेनानायके, सीकुगे प्रसन्ना, तिसारा परेरा, दासुन सनाका और कासुन रजीता .

भारतीयों ने खेला फुटबॉल
शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच होनेवाले टी-20 मैच से एक दिन पूर्व दोनों टीमों ने जम कर अभ्यास किया. दोनों टीमों ने अलग-अलग सत्र में अभ्यास किया. श्रीलंका टीम ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया, वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेल कर ज्यादा समय बिताया. शाम पांच बजे भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची. महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड पर सभी खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेल कर वार्मअप किया. करीब एक घंटे फुटबॉल खेलने के बाद रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत अन्य खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया.
पिच क्यूरेटर बासु दा ने बताया कि शुक्रवार को होनेवाला मैच हाई स्कोरिंग वाला होगा. बल्लेबाजों को ध्यान में रख कर इस विकेट का निर्माण किया गया है. जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
गुरुवार करीब 1.30 बजे श्रीलंका की टीम जेएससीए स्टेडियम पहुंची. दो बजे टीम के सभी खिलाड़ियों ने पहले थोड़ा वार्मअप किया. फिर बल्लेबाजी की. श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कई स्थानीय गेंदबाजों ने अभ्यास कराया. चोटिल दिलशान भी फिट दिखे. उन्होंने भी विकेट पर काफी समय बिताया.
कैमरे की नजर में रहेंगे सब
मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस बार सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. 10 से अधिक कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एक हजार से अधिक पुरुष व महिला पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
स्टेडियम में इन चीजों को साथ न लायें
मैच के दौरान दर्शकों को कई चीजें साथ लाने की मनाही कर दी गयी है. इसमें अस्त्र-शस्त्र, पानी बोतल, खाली बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला फेंकने लायक सामान, पेन, फल, अंडा, मोबाइल, अखबार, कागजी टोपी, (जो प्लास्टिक कोटेड नहीं है), माचिस व अन्य आपत्तिजनक सामान आदि शामिल हैं. इन सामाग्रियों को लाने पर स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा़
आउटफील्ड में नहीं दिखी हरियाली
जेएससीए स्टेडियम सालोंभर हरा-भरा रहता है, लेकिन मैच से पहले आउटफील्ड में हरियाली नहीं दिखी. जेएससीए के एक अधिकारी ने बताया कि छह महीने से यहां लगातार बीसीसीआइ के मैच खेले जा रहे हैं. इस दौरान 50 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं.
ऐसे में इसे हरा-भरा रखना कठिन काम है. आउटफील्ड के लिए प्रतिदिन 15000 गैलन पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन इन दिनों पानी की थोड़ी किल्लत के कारण मैदान पर ठीक से पानी नहीं डाला जा सका है. इसी कारण आउटफील्ड के घास पीले पड़ गये हैं.
22 बैरिकेटिंग और ड्रॉप गेट
स्टेडियम में प्रवेश करने को लेकर 22 बैरिकेटिंग व ड्रॉप गेट भी लगाये गये हैं. सभी दर्शकों को कतार में खड़े रह कर स्टेडियम में प्रवेश करना है. हर ड्रॉप गेट के लिए पदाधिकारियों को सुरक्षा का वरीय प्रभारी बनाया गया है. 10 पुलिस पदाधिकारी, दो कार्यपालक दंडाधिकारियों के अलावा 60 लाठी बल की तैनाती रहेगी.
ओरियंटल ने किया इंश्योरेंस : जेएससीए प्रबंधन ने ओरियंटल इंश्योरेंस से मैच का 2.5 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कराया है. ओरियंटल इंश्योरेंस के सीनियर डिवीजनल मैनेजर आलोक सिंह ने कहा कि जेएससीए प्रबंधन को इंश्योरेंस से संबंधित प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है.
यहां है पार्किंग व्यवस्था
– पार्किंग-1: प्रभात तारा स्कूल मैदान
– पार्किंग-2: सखुआ बागान
– पार्किंग-3: तिरिल ग्राउंड धुर्वा
– पार्किंग-4: उच्च न्यायालय मैदान, धुर्वा
– पार्किंग-5: डीएवी धुर्वा
– पार्किंग-6: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम धुर्वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें