हैदराबादः विपलब सामंत्रेय के कैरियर के पहले आईपीएल अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को यहां राजस्थान रायल्स को 23 रन से हराकर नाकआउट की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.
सामंत्रेय ने 46 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली जिससे हैदराबाद ने फाकनर (16 रन पर पांच विकेट) के आईपीएल छह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद नौ विकेट पर 136 रन बनाए.
रायल्स की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 113 रन ही बना सकी जो मौजूदा टूर्नामेंट में उसका न्यूनतम स्कोर है. टीम की ओर से कीवोन कूपर ने सर्वाधिक 26 जबकि कप्तान राहुल द्रविड़ ने 25 रन बनाए.सनराइजर्स की ओर से अमित मिश्र ने चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट चटकाए. डेल स्टेन, तिसारा परेरा और करण शर्मा ने भी क्रमश: 17, 25 और 33 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए.
इस जीत से हैदराबाद की टीम 15 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. रायल्स ने अपना लीग अभियान समाप्त किया और टीम 16 मैचों में 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. रायल्स के लिए द्रविड़ और अजिंक्य रहाणो (12) ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. द्रविड़ ने इशांत शर्मा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि रहाणे ने करण पर छक्का जड़ा.
द्रविड़ हालांकि मिश्र की गेंद पर तेज रन लेने की कोशिश में कैमरुन वाइट के सटीक निशाने का शिकार बने. उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा. रहाणो भी अगले ओवर में लेग स्पिनर करण की गेंद डीप कवर क्षेत्र में शिखर धवन के हाथों में खेल गए. मिश्र ने संजू सैमसन (05) को लांग आफ पर स्टेन के हाथों कैच कराके 12वें ओवर में रायल्स का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन किया.