23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : चेन्नई के बाद पुणे के कप्तान बने महेंद्र सिंह धौनी

कोलकाता : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान चुना गया है. टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा ,‘‘ मैं 2016 सत्र के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स […]

कोलकाता : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान चुना गया है. टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा ,‘‘ मैं 2016 सत्र के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी का स्वागत करता हूं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमेशा से बेहतरीन कप्तान रहे हैं.

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका कप्तानी का रिकार्ड यादगार है. मेरा मानना है कि वह मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन कप्तानी करेंगे.’ यह पूछने पर कि धोनी को सिर्फ एक सत्र के लिए कप्तान क्यों बनाया गया, उन्होंने कहा ,‘‘ फिलहाल हमारा फोकस सिर्फ 2016 पर और टीम बनाने पर है. यही वजह है कि हमने एक सत्र के लिए धोनी को कप्तान बनाया.’ टीम में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, भारत के अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन भी हैं.

गोयनका ने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान और आईएसएल फुटबाल टीम एटलेटिको डि कोलकाता में उनके साझेदार सौरव गांगुली की टीम में कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ सौरव की टीम में कोई भूमिका नहीं है. यह लोक प्रहरी ( ओंबड्समैन ) को तय करना है, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें