जोहानिसबर्ग : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारी करते हुअ आज यहां कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान गुरुवार से शुरु हो रहे दौरे के दौरान ‘अच्छे और रोमांचक क्रिकेट’ का वादा किया.
भारत इस श्रृंखला के दौरान तीन वनडे मैच खेलेगा जबकि इसके बाद दो टेस्ट की श्रृंखला खेली जाएगी जो सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारत की पहली श्रृंखला होगी. दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम कल यहां पहुंची और सेंडटन होटल में रुकी. टीम इंडिया के खिलाड़ी हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए आज मैदान पर उतरे.
भारतीय टीम पिछले काफी लंबे समय में अपनी सबसे कम अनुभवी टीम के साथ यहां आई है लेकिन उसे इस बात से फायदा मिल सकता है कि मौजूदा टीम के छह खिलाड़ियों ने अगस्त में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरे पर शिखर धवन ने सीमित ओवरों के एक मैच में 248 रन की पारी खेली थी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जूझती दिखी जबकि भारत सीमित ओवरों के प्रारुप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. धोनी ने यहां पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आपको बल्ले पर गेंद का आना पसंद है तो आपको यहां यही देखने को मिलेगा.’’