नयी दिल्ली : आगामी टी20 विश्व कप के लिये अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच बने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर को उम्मीद है कि मुख्य कोच इंजमाम उल हक के साथ उनकी कोचिंग साझेदारी उपयोगी साबित होगी.
प्रभाकर ने आज कहा ,‘‘ पिछले पांच दिन से मैं अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम के साथ ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में काम कर रहा हूं. मैं उनकी प्रतिभा देखकर दंग हूं और यही एक कोच को चाहिये. इनमें से कुछ खिलाड़ी तो रणजी टीमों के लिये खेलने के लायक हैं. इंजमाम और मैं इनकी काफी मदद कर सकते हैं.’ उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच चार मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला अब ग्रेटर नोएडा की बजाय दुबई में होगी.
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे कारणों का पता नहीं लेकिन श्रृंखला अब दुबई में होगी. मैने वीजा के लिये आवेदन दे दिया है और वीजा मिलते ही मैं दुबई चला जाउंगा. मुझे यकीन है कि टी20 विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा और अफगानिस्तान से भविष्य के सितारे निकलेंगे.’ उन्होंने कोचिंग का काम दिलाने में मदद करने के लिये बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी धन्यवाद दिया.
उन्हें 2010-11 के रणजी सत्र में डीडीसीए ने निकाल बाहर किया था. उन्होंने कहा ,‘‘ आज मैने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ करार पर दस्तखत किये. डीडीसीए ने कभी मेरी सेवायें लेने के बारे में नहीं सोचा. मुझे कोचिंग में लौटने की खुशी है. मैं राजीव शुक्ला का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा जिन्होंने यह काम दिलाने में मेरी काफी मदद की.’