मुंबई: मुंबई के 15 वर्षीय पृथ्वी शा ने आज यहां प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्राफी के अंतर स्कूल क्रिकेट मैच में सेंट फ्रांसिस डि एसिसी के खिलाफ रिज्वी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 546 रन की पारी खेली जो राष्ट्रीय रिकार्ड है.मुंबई के इस उभरते हुए बल्लेबाज और राज्य की अंडर 16 टीम के कप्तान पृथ्वी ने आजाद मैदान पर खेले गये मैच में 85 चौके और पांच छक्के मारे.
इसके साथ ही पृथ्वी आधिकारिक अंतर स्कूल मैच में 500 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले स्कूली क्रिकेटर भी बने.पृथ्वी ने अपने स्कूल के सीनियर साथी और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान के 498 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा जो उन्होंने कुछ साल पहले बनाया था.