लंदन : धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके उत्कृष्ट करियर को लेकर बधाई देते हुए ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस में कल एक प्रस्ताव पेश किया गया. यह प्रस्ताव पेश करने वाले भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने कहा कि तेंदुलकर ने दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के रुप में काम किया. कीथ ने खेल के प्रति उनके निस्वार्थ समर्पण की चर्चा की.
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव एक उत्कृष्ट बल्लेबाज के सम्मान के लिए है. तेंदुलकर को जितना भारत में पसंद किया जाता है उतना ही ब्रिटेन में. अतएव यह बिल्कुल सही है कि संसद उनके योगदान की चर्चा करे. ’’इस प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो पायी. महान भारतीय बल्लेबाज द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद शनिवार को उनके 24 साल के शानदार करियर का समापन हुआ. उसी दिन उन्हें भारत रत्न के लिए चुना गया.