19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत दौरे को लेकर नर्वस हूं : स्मिथ

जोहानिसबर्ग : पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के भारत के आगामी कड़े दौरे को लेकर नर्वस हैं. द टाइम्स ने स्मिथ के हवाले से कहा, मैं थोड़ा नर्वस हूं. यह हमारे लिए कड़ा दौरा है और यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बड़ा सत्र है जिसमें भारत दौरा और […]

जोहानिसबर्ग : पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के भारत के आगामी कड़े दौरे को लेकर नर्वस हैं.

द टाइम्स ने स्मिथ के हवाले से कहा, मैं थोड़ा नर्वस हूं. यह हमारे लिए कड़ा दौरा है और यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बड़ा सत्र है जिसमें भारत दौरा और फिर इंग्लैंड दौरा शामिल है. यह इस टीम के लिए निर्णायक समय हो सकता है.
उन्होंने कहा, भारत में चार टेस्ट मैच आसान नहीं होने वाले क्योंकि काफी यात्रा करनी होगी, काफी लोग जुडे होंगे और हालात स्पिन के अनुकूल होंगे. स्मिथ ने कहा, उम्मीद करता हूं कि सब कुछ सही रहेगा. अगर हमारा भारत दौरा अच्छा रहा तो मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा करेंगे.
स्मिथ की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2008 और 2009 में दो टेस्ट श्रृंखलाएं ड्रॉ करवाई थी. इस पूर्व कप्तान ने कहा कि 2006 से विदेशी सरजमीं पर कोई श्रृंखला नहीं गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास आईसीसी गदा को अपने पास बरकरार रखने की कोशिश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.स्मिथ ने कहा, हमारा 2006 से विदेश में टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाने का रिकार्ड शानदार है. उम्मीद करता हूं कि ये खिलाड़ी इसे बरकरार रखेंगे और हमें गौरवांवित करेंगे.
स्मिथ ने भारत दौरे के लिए कल चुनी गई टीम विशेषकर क्विंटन डि काक को सलाह दी जिन्हें इससे पहले राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था और कौशल निखारने के लिए राष्ट्रीय ए टीम के साथ भारत दौरे पर भेजा गया था.
भारत ए के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक जडने के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत दौरे के लिए राष्ट्रीय वनडे और टी20 टीम में शामिल है.स्मिथ ने कहा, यह खुद को तैयार करने की तरह है. अगर खेल के शीर्ष पर आपको लंबा करियर चाहिए तो आपके अंदर विफलताओं से निपटने और निराशा के बाद वापसी करने की क्षमता होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें