कराची: पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की. तेंदुलकर ने अपना 200वां टैस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की है.
अफरीदी ने पीटीआई से कहा, ..तेंदुलकर हमेशा स्वयं एक लीग बने रहेंगे. मैं उनकी किसी से तुलना नहीं कर सकता. मैंने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है और वह भद्र जन और अच्छे व्यक्ति है. तेंदुलकर सच्चे पेशेवर हैं. उनकी उपलब्धियां लंबे समय तक बनी रहेंगी. .. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा, ..मैं समझता हूं कि सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट में आदर्श रोल माडल है और इसलिए हम देख रहे हैं कि भारत में अच्छे बल्लेबाजों की नई पीढ़ी तैयार हो गयी है. ..
पाकिस्तान के पूर्व कोच और सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा, ..मुझे हमेशा उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आया क्योंकि उनमें एक बल्लेबाज के सभी गुण मौजूद थे. उनकी टाइमिंग और संतुलन देखते ही बनता था. .. पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ..भारत ने कई नामी बल्लेबाज पैदा किये हैं और वह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. तेंदुलकर अन्य से भिन्न इसलिए हैं क्योंकि करियर के इस दौर में भी उनमें रनों की भूख बनी हुई है.