जयपुर: हाइवेल्ड लायंस पर राजस्थान रायल्स की जीत के सूत्रधार रहे अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने कहा कि उन्होंने स्टम्प पर गेंद डालने के साथ ही वैरिएशंस का प्रयोग किया. कल चार विकेट लेने वाले 41 बरस के ताम्बे ने कहा ,‘‘ टीम को जीतते देखना हमेशा अच्छा होता है.
मुझें खुशी है कि हम जीते. यह विकेट तेज गेंदबाजों का मददगार है लेकिन मुझें पता था कि स्टम्प पर गेंद डालने और वैरिएशंस इस्तेमाल करने का फायदा मिलेगा.’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैने रफ्तार में विविधता लाई और लाइन लैंग्थ बरकरार रखी. इस तरह की क्रिकेट में वैरिएशंस बहुत जरुरी हैं.’’
यह पूछने पर कि क्या इस उम्र में उन्हें मुंबई के लिये खेलने की उम्मीद थी , उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उम्र के बारे में नहीं बल्कि प्रदर्शन के बारे में सोचता हूं. राजस्थान रायल्स ने भी उम्र नहीं बल्कि प्रदर्शन देखकर मुझें चुना.’’