मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये माइकल क्लार्क को कप्तान बनाया है लेकिन यह भी कहा कि अंतिम एकादश में उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा.हाल ही में इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2 . 1 से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम 10 अक्तूबर से शुरु हो रहे इस दौरे पर सात एक दिवसीय मैच और एक टी20 मैच खेलेगी.क्लार्क ने हालांकि श्रृंखला से पहले फिट होने की उम्मीद जताई.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वहां जाकर खेलना चाहूंगा. मैं इस समय अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं.’’आस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें खराब फार्म से जूझ रहे मैथ्यू वेड, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर फवाद अहमद को जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह जेवियर डोहर्टी, शान मार्श और डेविड वार्नर को शामिल किया गया है.
टीम :माइकल क्लार्क(कप्तान), जार्ज बेली, नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेस, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन.