रांची : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आज यहां कहा कि यदि उनकी टीम को छठी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनानी है तो फिर आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले दूसरे क्वालीफायर में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
चेन्नई पहले क्वालीफायर में मुंबई से हार गया था लेकिन यदि वह आरसीबी को हरा देता है तो उसे फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से भिडने का एक और मौका मिलेगा. फ्लेमिंग ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो दो बार का चैंपियन फाइनल में पहुंच सकता है.