महेंद्र सिंह धौनी को विश्वकप के दौरान बेटी ZIVA की कमी बहुत खली थी

इंडियन प्रीमियर लीग में कल चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलूर के मैच से पहले चेन्नई के कप्तान ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो दिल को छू लेने वाली हैं. धौनी ने कहा कि जब उनकी बेटी जीवा का जन्म हुआ, उस वक्त वे भारत में नहीं थे, लेकिन उसकी कमी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे […]

इंडियन प्रीमियर लीग में कल चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलूर के मैच से पहले चेन्नई के कप्तान ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो दिल को छू लेने वाली हैं. धौनी ने कहा कि जब उनकी बेटी जीवा का जन्म हुआ, उस वक्त वे भारत में नहीं थे, लेकिन उसकी कमी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बहुत खली. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में पिता बनने के बाद सबकुछ बदल जाता है.

कई बार उजागर हुआ है महेंद्र सिंह धौनी का बेटी जीवा के प्रति प्रेम
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का अपनी बेटी जीवा के प्रति अगाध प्रेम कई बार उजागर हुआ है. वर्ल्डकप प्रतियोगिता से लौटने के बाद महेंद्र सिंह धौनी जहां भी नजर आ रहे हैं, बेटी जीवा उनकी गोद नजर आयी. जीवा धौनी की पहली तसवीर महेंद्र सिंह धौनी की गोद में ही सामने आयी थी, जब धौनी विश्वकप में हिस्सा लेकर अपने गृहनगर रांची लौटे थे.

हालांकि उसके जन्म के वक्त छह फरवरी 2015 को महेंद्र सिंह धौनी भारत में नहीं थे और उन्हें अपनी बेटी को देखने का मौका उसके जन्म के लगभग डेढ़ महीने बाद ही मिला, लेकिन अब जबकि धौनी और जीवा साथ हैं, एक पिता का प्रेम अपनी बेटी के लिए बरस पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >