10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर बनना चाहते हैं वान

लंदन : माइकल वान ने संकेत दिया है कि वह इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक का नया पद संभालने के इच्छुक हैं बशर्ते उन्हें पर्याप्त अधिकार दिये जाये. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की थी कि क्रिकेट के प्रबंध निदेशक का पद खत्म कर दिया गया है और पाल डाउनटन को भी […]

लंदन : माइकल वान ने संकेत दिया है कि वह इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक का नया पद संभालने के इच्छुक हैं बशर्ते उन्हें पर्याप्त अधिकार दिये जाये. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की थी कि क्रिकेट के प्रबंध निदेशक का पद खत्म कर दिया गया है और पाल डाउनटन को भी पद से हटा दिया गया है.

इंग्लैंड के 2005 एशेज विजेता कप्तान वान के नाम की अटकलें लगाई जा रही है. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टाम हैरीसन ने कहा है कि क्रिकेट निदेशक का चयन पूरी तरह से क्रिकेट प्रदर्शन के आधार पर होगा, प्रशासनिक कौशल के आधार पर नहीं.
वान ने कहा, ईसीबी के नये प्रमुख कोलिन ग्रेव्स और टाम हैरीसन इंग्लिश क्रिकेट में बदलाव चाहते हैं और हमारी समस्याओं को स्वीकार करते हैं. बदलाव जरुरी है. छह साल पहले संन्यास लेने के बाद से पहली बार मैं ईसीबी से बातचीत को तैयार हूं. मैं इंग्लैंड को हमेशा आगे बढता देखना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें