सिडनी : श्रीलंका को वर्ष 1996 में विश्व चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले श्रीलंका के मास्टर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का मानना है कि कुमार संगकारा को विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को बदल देना चाहिए. संगकारा ने अब तक टूर्नामेंट में चार शतक लगाये हैं और उन्होंने श्रीलंका को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. पिछले महीने ड्यूनेडिन में अफगानिस्तान के खिलाफ सात रन पर आउट हाने के बाद बायें हाथ के इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 और स्काटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाये.
Advertisement
संन्यास लेने के फैसले को बदलें संगकारा : सनथ जयसूर्या
सिडनी : श्रीलंका को वर्ष 1996 में विश्व चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले श्रीलंका के मास्टर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का मानना है कि कुमार संगकारा को विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को बदल देना चाहिए. संगकारा ने अब तक टूर्नामेंट में चार शतक लगाये हैं […]
वर्तमान के श्रीलंका की चयनसमिति के अध्यक्ष जयसूर्या ने कहा, यह अविश्वसनीय है. उसका चार शतक लगाना. ऐसा हमेशा देखने को नहीं मिला. मैं भाग्यशाली था कि मैंने उनकी चारों पारियां देखी. उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं और चयनसमिति का अध्यक्ष होने के नाते मैं चाहता हूं कि वह विश्व कप में आगे भी अपनी फार्म बरकरार रखे. मैं जानता हूं कि वह श्रीलंका का महान खिलाड़ी है और वह भी अपनी फार्म बरकरार रखना चाहता है. जयसूर्या ने कहा कि संगकारा आगे भी वनडे क्रिकेट में खेल सकते हैं और इसके लिए उम्र उनके आड़े नहीं आयेगी. उन्होंने कहा, वह टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. निश्चित तौर पर मैं चाहूंगा कि वह अभी कुछ और साल खेले. यह सब उस पर निर्भर करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement