10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसिनो विवाद के बाद पीसीबी ने युनिस खान को वापस बुलाया

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मोईन खान को क्राइस्टचर्च में एक कैसिनो में जाने के बाद से उपजे विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्‍ट्रेलिया से तुरंत वापस स्वदेश लौटने के आदेश दे दिये हैं. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने आज लाहौर में संवाददताओं से कहा कि मामले की छानबीन करने […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मोईन खान को क्राइस्टचर्च में एक कैसिनो में जाने के बाद से उपजे विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्‍ट्रेलिया से तुरंत वापस स्वदेश लौटने के आदेश दे दिये हैं. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने आज लाहौर में संवाददताओं से कहा कि मामले की छानबीन करने के बाद बोर्ड ने मोईन को वापस बुलाने का फैसला किया गया है.

खान ने कहा, हमने उसे (मोईन) स्पष्टीकरण देने के लिये कहा था. उसने कहा कि वह वहां :कैसिनो: खाना खाने गया था लेकिन हमें लगता है कि उसका यह काम उपयुक्त नहीं लगा. खासकर ऐसे समय में जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वहां चल रहे विश्व कप में जीत के लिये जूझ रही हो.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान उस रात को कैसिनो गये जिस दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच था और पाकिस्तानी टीम की इस मैच में 150 रन से पराजय हुई जो विश्व कप में उसकी सबसे खराब पराजय साबित हुई. सूत्रों के अनुसार मोईन को अपना मुख्य चयनकर्ता का पद गंवाना पड सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें