19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज दो मैच के लिये निलंबित

दुबई: श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ कल पोर्ट आफ स्पेन में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल के दौरान धीमी ओवर गति रखने के कारण दो मैचों से निलंबित कर दिया गया है जबकि टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना किया गया है. श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित समय […]

दुबई: श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ कल पोर्ट आफ स्पेन में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल के दौरान धीमी ओवर गति रखने के कारण दो मैचों से निलंबित कर दिया गया है जबकि टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना किया गया है.

श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किये थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने यह सजा सुनायी. श्रीलंका इस रोमांचक मैच में एक विकेट से हार गया था.आईसीसी के बयान में कहा गया है कि मैथ्यूज ने मान लिया है कि वह दोषी हैं और उन्होंने प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली है इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.

मैदानी अंपायर निजेल लोंग और पीटर नीरो, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर निजेल डुगुइड ने इस संबंध में मैच रेफरी से शिकायत की थी. मैथ्यूज पर दो एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगने का मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 20 और 23 जुलाई को होने वाले पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें