कार्डिफ: बारिश की आंख मिचौली और डकवर्थ लुईस पद्वति के दिलचस्प नाटक के बीच दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच टाई कराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह बनायी. वेस्टइंडीज ने निर्धारित किये गये 31 ओवरों में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर तक पांच विकेट पर 190 रन बनाये थे लेकिन भाग्य दक्षिण अफ्रीका के साथ था. अगले ओवर की पहली गेंद पर कीरोन पोलार्ड आउट हो गये और तभी बारिश भी आ गयी.
इस तरह से वेस्टइंडीज का स्कोर 26 . 1 ओवर में छह विकेट पर 190 रन हो गया. डकवर्थ लुईस पद्वति से उस समय मैच बराबरी पर था. बारिश नहीं थमी और मैच को टाई समाप्त घोषित कर दिया गया. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका बेहतर रन रेट के आधार पर आगे बढ़ने में सफल रहा. इससे पहले बारिश के कारण लगभग चार घंटे देरी से शुरु हुए मैच में ओवरों की संख्या 31 कर दी गयी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 230 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज कोलिन इंग्राम ने 73 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर (38), कप्तान एबी डिविलियर्स (37) और फाफ डु प्लेसिस (35) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
वेस्टइंडीज के लिये क्रिस गेल ने 36 और डेवोन स्मिथ ने 30 रन बनाये लेकिन वह मलरेन सैमुअल्स की 38 गेंद पर खेली गयी 48 रन की पारी थी जिससे कैरेबियाई टीम डकवर्थ लुईस के आंकड़े से दक्षिण अफ्रीका के स्कोर तक पहुंचा. यदि पोलार्ड (28) आउट नहीं होता तो वेस्टइंडीज तीन रन से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचता लेकिन अब उसे बोरिया बिस्तर समेटकर घर की राह पकड़नी होगी.
भारत इस तरह से ग्रुप बी में शीर्ष पर रहेगा. पाकिस्तान के खिलाफ कल के मैच के परिणाम से उसकी स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा. आईसीसी के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के लिये बारिश और वेस्टइंडीज सबसे बड़े दुश्मन रहे थे लेकिन आज वह इन दोनों पर विजय हासिल करने में सफल रहा.
अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी का आगाज स्पिनर जेपी डुमिनी से करवायी. ऐसा करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बने लेकिन इससे कुछ खास असर नहीं पड़ा. गेल ने शुरु में हमेशा की तरह पिच को पढ़ने की कोशिश की. दूसरे सलामी बल्लेबाज जानसन चाल्र्स (16) चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले डेल स्टेन के सामने अधिक देर तक नहीं टिक पाये.
गेल ने दस ओवर पूरे होने के बाद अपने तेवर दिखाने शुरु किये. उन्होंने डुमिनी पर लांग आफ पर छक्का लगाया. इसके बाद उनके बल्ले से दो चौके भी निकले लेकिन क्रिस मौरिस पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कैच में बदल गयी. वेस्टइंडीज के लिये यह करारा झटका था. गेल इस बीच चैंपियन्स ट्राफी में 100 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने.
डिविलियर्स ने गेल के आउट होने के बाद रोबिन पीटरसन को गेंद थमायी और उन्होंने डेवोन स्मिथ (30) को पवेलियन भेजकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. नये बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (12) ने मलरेन सैमुअल्स की तीसरा रन लेने की अदम्य इच्छा का सम्मान करते हुए अपने विकेट की बलि दी.
सैमुअल्स ने इसके बाद रेयान मैकलारेन के ओवर में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन और अगले ओवर में पीटरसन को भी यही सबक सिखाकर 17 रन बटोरे लेकिन जब वह अर्धशतक से केवल दो रन दूर थे तब स्टेन उन्हें अपनी तेजी और सीम से छकाकर बोल्ड कर दिया. सैमुअल्स ने छह चौके और दो छक्के लगाये.
खेल ट्राफी लीड विंडीज तीन अंतिम इससे पहले इंग्राम और हाशिम अमला (23) ने पहले विकेट के लिये 12 ओवर में 80 रन की साङोदारी करके ठोस नींव रखी. इन दोनों ने सकारात्मक बल्लेबाजी की. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को खेलने में दिक्कत नहीं हुई. इंग्राम ने उनकी गेंद पर छक्का भी लगाया. बाद में मिलर ने भी उन्हें यही सबक सिखाया. नारायण ने सात ओवर में 47 रन दिये.
वेस्टइंडीज को पहली सफलता मलरेन सैमुअल्स ने दिलायी. अमला ने उनकी पहली गेंद पर ही बड़ा शाट खेलने के प्रयास में कैच थमाया. नये बल्लेबाज डिविलियर्स ने टिनो बेस्ट पर छक्का और चौका जड़ा जिससे वह 2013 में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने. लेकिन इंग्राम को पोलार्ड की तीसरी गेंद हवा में उछालना महंगा पड़ा जिसे डेरेन ब्रावो ने दौड़कर कैच में बदल दिया. इंग्राम ने 63 गेंद खेली तथा छह चौके और दो छक्के लगाये. जेपी डुमिनी (2) अधिक देर तक नहीं टिक पाये और डिविलियर्स ने भी रवि रामपाल की गेंद हवा में उछालकर डेरेन ब्रावो को एक और कैच लपकने का मौका दिया.
डु प्लेसिस और मिलर ने ट्वेंटी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की. डुप्लेसिस ने रामपाल पर छक्का जड़ा जबकि मिलर ने ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड की गेंदें छह रन के लिये भेजी. ये दोनों बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट हुए. डुप्लेसिस ने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि मिलर की 29 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रावो ने 43 रन देकर दो विकेट लिये.