10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाजी कोच बने जैक कैलिस

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस को अगले सत्र के लिये टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसके साथ ही चार्ल लैंगवेल्ट को सत्र के लिये गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा भी की. सीएसए ने ट्विटर पर कहा ,‘ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस को अगले सत्र के लिये टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसके साथ ही चार्ल लैंगवेल्ट को सत्र के लिये गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा भी की. सीएसए ने ट्विटर पर कहा ,‘ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जैक कैलिस को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है. वह बुधवार से टीम से जुड़ेंगे.

उसने एक अन्य ट्वीट में कहा, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट की इस सत्र के लिये राष्ट्रीय पुरुष टीम का गेंदबाजी सलाहकार के रूप में वापसी की पुष्टि करता है. वह जल्द ही शिविर में टीम से जुड़ेंगे.

कैलिस ने सभी प्रारूपों में 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 25534 रन बनाये हैं और 577 विकेट लिये हैं. उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैलिस के नाम टेस्ट में 45 और वनडे में 17 शतक हैं. वह आईपीएल में केकेआर के बल्लेबाजी सलाहकार रह चुके हैं. इससे पहले टेस्ट विकेटकीपर मार्क बाउचर को पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें