लंदन : टेनिस के शौकीन सचिन तेंदुलकर ने समय निकालकर विंबलडन में रफेल नडाल का मैच देखा. तेंदुलकर सेंटर कोर्ट में रायल बाक्स में बैठे थे. उन्होंने नडाल और मिखाइल कुकुश्किन का मैच देखा. नीले सूट और आसमानी रंग की टाई पहने तेंदुलकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रास के साथ बैठे थे जबकि इंग्लैंड के पूर्व फुटबाल कप्तान डेविड बैकहम सामने की पंक्ति में थे.
देखें तस्वीरें…
तेंदुलकर को स्ट्रास से बात करते देखा गया जबकि बैकहम इंग्लैंड के एक और महान फुटबॉलर सर बाबी चार्लटन के साथ बैठे थे. तेंदुलकर साल के इस महीने में अक्सर लंदन में कुछ समय गुजारते हैं. वह विम्बलडन देखने भी अक्सर आते हैं.