नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 2 मई 1969 को त्रिनिदाद-टोबैगो के सांताक्रूज में हुआ था.लारा को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह जैसे कई क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने अपने साथ उनकी तसवीर पोस्ट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना सबसे बड़ा दोस्त बताया.
लारा दुनिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसे आज तक कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है. खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी लारा के कई रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर छू भी नहीं पाये.
Happy birthday my dear friend. Have a great day and a fabulous year ahead. @BrianLara pic.twitter.com/aAIiGL4VkZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 2, 2018
* लारा के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड
ब्रायन लारा के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ब्रिटानिक एश्योरंस काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए 427 गेंदों में 62 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 501 रन बनाये थे, ये क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.
Happy birthday to the multi-century smasher, the legendary @BrianLara! 🙏🏻 Hope you have a wonderful year ahead!
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 2, 2018
* लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एक मात्र क्रिकेटर
ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2 अप्रैल 2004 को एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी के दौरान 582 गेंदों में 43 चौके और 4 छक्के जमाये थे. इस रिकॉर्ड को आज तक किसी भी क्रिकेटर ने नहीं तोड़ा है.
* लारा का क्रिकेट कैरियर
लारा ने 131 टेस्ट मैच में 34 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 11953 रन बनाये हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 400 रन है. उन्होंने 9 बार दोहरा शतक भी जमाया है.
इसके अलावा उन्होंने 299 वनडे मैचों में 19 शतक और 63 अर्धशतकीय पारी के दम पर 10405 रन बनाये. वनडे में लारा का उच्चतम स्कोर 169 रन है.