कोलकाता : ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल की अपनी तैयारी पुख्ता करते हुए एक टी20 अंतर क्लब मैच में 20 गेंदों में 14 छक्कों की मदद से शतक बनाया. यहां कालीघाट मैदान पर बंगाल नागपुर रेलवे के खिलाफ मोहन बागान के लिये खेलते हुए साहा ने 20 गेंद में नाबाद 102 रन बनाये. इसके साथ ही साहा ने वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के 30 गेंद पर बनाये शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. गेल ने 2013 में 30 गेंद पर शतक पूरा किया था.
मोहन बागान ने जीत के लिये 152 रन का लक्ष्य सात ओवर में ही हासिल कर लिया. साहा ने अपनी पारी में 14 छक्के, चार चौके जड़े और दो सिंगल लिये. उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाज अमन प्रसाद को छक्का लगाकर विजयी रन लिये. सातवें ओवर में उन्होंने छह छक्के लगाये और एक गेंद वाइड रहने से इस ओवर में 37 रन बने. साहा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलेंगे.