17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7: चेन्नई ने मुंबई को चार विकेट से हराया

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपने घरेलू मैदान पर लगातार दस जीत का मुंबई इंडियंस का क्रम तोडकर उसे रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया. जीत के लिये 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के लिये सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 51 गेंद में 57 रन बनाये. फाफ डु प्लेसिस […]

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपने घरेलू मैदान पर लगातार दस जीत का मुंबई इंडियंस का क्रम तोडकर उसे रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया. जीत के लिये 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के लिये सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 51 गेंद में 57 रन बनाये. फाफ डु प्लेसिस ने 31 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 12 गेंद में नाबाद 22 रन का योगदान दिया. चेन्नई ने 19 . 3 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बना लिये.

कप्तान धोनी ने कीरोन पोलार्ड के आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. चेन्नई को आखिरी दो ओवर में 17 और आखिरी ओवर में 11 रन की जरुरत थी. यह नौ मैचों में चेन्नई की सातवीं जीत थी और अब उसके किंग्स इलेवन पंजाब के बराबर 14 अंक हो गए हैं.

इस हार के बाद मुंबईप्लेआफ से ही बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. उसे आगे बढने के लिये अपने बाकी सारे मैच जीतने होंगे.इससे पहले अंबाती रायुडू ने सत्र का पहला अर्धशतक जमाते हुए मुंबई इंडियंस को छह विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया.

इससे पहले रायुडू का इस सत्र का सर्वोच्च स्कोर 48 रन था. उन्होंने आज 43 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 59 रन बनाये. वह पारी के 19वें ओवर में आउट हुए. रायुडू ने सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस (38) के साथ 54 गेंद में 61 रन की साङोदारी की. सिमंस घायल जलज सक्सेना की जगह इस सत्र में पहला मैच खेल रहे थे. उन्होंने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज चिदंबरम गौतम ( 9 ) के आउट होने के बाद रायुडू का बखूबी साथ निभाया.

आखिर में कोरे एंडरसन ने छह गेंद में दो छक्कों के साथ नाबाद 18 रन बनाये जबकि आदित्य तारे ने दो चौके जडे. दोनों ने 12 गेंद में 28 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई मुंबई ने गौतम का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन उसके बाद पावरप्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 42 रन बनाये. सिमंस ने वेस्टइंडीज के ही सैमुअल बद्री को छठे ओवर में दो छक्के लगाये.

अगले तीन ओवर में मुंबई के बल्लेबाज सिर्फ 12 रन जोड सके. पहले नौ ओवर में 33 डाट गेंदें रही और दस ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 57 रन था. रायुडू को मिथुन मन्हास ने डीप एक्स्ट्रा कवर में जीवनदार दिया जबकि गेंदबाज रविंद्र जडेजा थे. इसके तुरंत बाद रायुडू ने छक्का जडा. आर अश्विन को बडा शाट खेलने के प्रयास में सिमंस लांग आन में कैच देकर आउट हो गए. उन्होंने 38 गेंद में दो छक्के और तीन चौके लगाकर 38 रन बनाये. उन्होंने रायुडू के साथ 54 गेंद में 61 रन जोडे.अगले पांच ओवर में 42 रन बने. मुंबई का स्कोर 15 ओवर में दो विकेट पर 99 रन था. रायुडू ने जडेजा को लांग आन पर एक और छक्का लगाया.

चेन्नई के लिये 18वां ओवर अश्विन ने फेंका जिसमें चार गेंद के भीतर दो विकेट गिरे. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड दोनों इस ओवर में आउट हुए जबकि रायुडू ने लांग आन पर छक्का भी लगाया.रोहित और पोलार्ड के कैच डीप मिडविकेट पर सुरेश रैना ने लपके. अश्विन ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये. रायुडू को अगले ओवर में मोहित ने पवेलियन भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें