उबर को विराट ऊंचार्इ पर ले जायेंगे कोहली, बनाये गये भारत के ब्रांड अंबेसडर

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी उबर ने भारत में अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उबर इंडिया का कोहली के साथ गठजोड़ बाजार में 2018 में ब्रांड आधारित हस्तक्षेप की नींव रखेगा. इसे भी […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी उबर ने भारत में अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उबर इंडिया का कोहली के साथ गठजोड़ बाजार में 2018 में ब्रांड आधारित हस्तक्षेप की नींव रखेगा.

इसे भी पढ़ेंः ओला और उबर ने लाखों को रोजगार देने का किया करार

कंपनी के बयान के अनुसार, कोहली न केवल उबर ब्रांड का चेहरा होंगे, बल्कि वह नवोन्मेषी विपणन और ग्राहक अनुभव पहलों में भी कंपनी की ओर से सक्रिय भागीदारी करेंगे. कंपनी ने दोनों के बीच समझौते की वित्तीय जानकारियां साझा नहीं की हैं.

यह पहली बार है, जब कंपनी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड अंबेसडर बनाया है. पिछले महीने कंपनी ने फुटबाॅल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को मिस्र में अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >