10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनि के इशारों पर चल रहा बोर्ड: महमूद अब्दी

नयी दिल्ली: निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ और बीसीसीआई के बीच चल रही तनातनी आज तब बढ़ गयी जब आरसीए के डिप्टी प्रेसीडेंट महमूद अब्दी ने बोर्ड पर एन श्रीनिवासन द्वारा ललित मोदी के खिलाफ चलाये जा रहे प्रतिशोध, नफरत और बदले की भावना की संतुष्टि के लिए बेहद अनुचित तरीके से काम करने का आरोप […]

नयी दिल्ली: निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ और बीसीसीआई के बीच चल रही तनातनी आज तब बढ़ गयी जब आरसीए के डिप्टी प्रेसीडेंट महमूद अब्दी ने बोर्ड पर एन श्रीनिवासन द्वारा ललित मोदी के खिलाफ चलाये जा रहे प्रतिशोध, नफरत और बदले की भावना की संतुष्टि के लिए बेहद अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगाया.

मोदी के आजीवन प्रतिबंधित होने के बावजूद एकतरफा जीत से अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया और दावा किया कि उसने नियमों के अनुसार काम किया। इसके एक दिन बाद अब्दी ने कहा कि देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई चौंकाने वाली है.

उन्होंने बयान में कहा, बीसीसीआई की कार्रवाई से उसके अहंकार तथा देश के कानून और जनभावना की उपेक्षा का पता चलता है. उसने आरसीए पर बेहद अनुचित और अलोकतांत्रिक तरीके से प्रतिबंध लगाकर इसका खुलकर प्रदर्शन किया है. अब्दी ने कहा, यह हैरानी भरा है कि लोकतांत्रिक और विधिवत निर्वाचित संस्था को उसके चुने जाने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई की इच्छा से अस्थिर कर दिया गया.

आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में उच्चतम न्यायालय की जांच के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कामकाज छोडने के लिये मजबूर होने वाले श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए अब्दी ने कहा कि अब भी उन्हीं के इशारों पर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें