10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के दम पर भारत ने 26 साल बाद रच दिया इतिहास

पोर्ट एलिजाबेथ : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (115) के शतक के बाद स्पिनरों कुलदीप यादव (57/4) और युजवेंद्र चहल (43/2) की शानदार गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया ने 26 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हरा कर सीरीज जीती. भारत ने 1992-93 में दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला वनडे सीरीज खेला था. […]

पोर्ट एलिजाबेथ : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (115) के शतक के बाद स्पिनरों कुलदीप यादव (57/4) और युजवेंद्र चहल (43/2) की शानदार गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया ने 26 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हरा कर सीरीज जीती. भारत ने 1992-93 में दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला वनडे सीरीज खेला था.
छह मैचों की सीरीज के पांचवें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हराया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 201 रन पर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अमला ने 71 रन की पारी खेली, लेकिन टीम की हार टाल नहीं सके. टीम के लिए अमला के अलावा मार्क्रम ने 32, डेविड मिलर ने 36 और क्लासे ने 39 रन जोड़े. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 57 रन देकर चार व युजवेंद्र चहल ने 43 रन देकर दो विकेट लिये.
इसके पहले रोहित शर्मा ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 126 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 115 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान विराट कोहली (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 और श्रेयस अय्यर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (51 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को जोरदार वापसी दिलायी, जिससे भारतीय टीम अंतिम आठ ओवर में 38 रन ही जुटा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें