अबुधाबी : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली राजस्थान रायल्स के खिलाफ शर्मनाक हार को जल्दी भुलाना चाहते हैं हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि खराब शाट्स के चयन से उनकी टीम 70 रन पर सिमट गई. कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ ऐसा लग रहा था कि हम आज मैदान पर ही नहीं थे.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम इस दिन को जल्दी भुलाना चाहेंगे. रायल्स ने जो दबाव बनाया, वह पूरे मैच में कायम रहा.
हर ओवर में विकेट गिरने से दबाव बनता है. जब मै बल्लेबाजी कर रहा था, तब विकेट अच्छा था लेकिन विकेट लगातार गिरने से ऐसा होता है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम इससे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे.’’ रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा ,‘‘ चेन्नई से पिछले मैच में मिली हार के बाद इस अंदाज में जीत दर्ज करना शानदार रहा. हमें खुशी है कि हमने बेंगलूर जैसी टीम को हराया.’’
उन्होंने लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे की तारीफ की जिन्होंने चार विकेट लेकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता. उन्होंने कहा ,‘‘ ताम्बे कुशल गेदबाज है और तेजी से बल्लेबाज का दिमाग पढ लेता है. मैने नेट पर उसके खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है और उसे खेलना आसान नहीं होता.’’