कोलंबो : श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा ने कहा कि टीम के भाग्य को बदलने के लिये अगर जरुरत हुई तो वह श्रीलंका क्रिकेट (एससीएल) प्रशासन को भंग कर सकते है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही और मैदान पर ज्यादातर नतीजे टीम के खिलाफ रहे है जिसका दोष टीम प्रशासन के सिर मढ़ा जा रहा.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुये उन्होंने कहा, मुझे चीजें ठीक करने के लिये कुछ समय लगेगा. अगर जरुरत पड़ी तो मैं इसके लिये बोर्ड को भंग करने से भी पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड में संवैधानिक सुधार करते हुये वह एससीएल के चुनावों में पड़ने वाले 140 वोटों से कम कर 75 वोटों करने की कोशिश करुंगा.