जडेजा ने ऐसा क्यों लिखा, ''पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैंने बीती रात काफी शानदार नाइट आउट किया''

नयी दिल्ली : आईसीसी रैं‍किंग में दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच से बाहर कर दिया गया है. उन्हें पहले तीन वनडे में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. जडेजा की जगह अक्षर […]

नयी दिल्ली : आईसीसी रैं‍किंग में दुनिया के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच से बाहर कर दिया गया है. उन्हें पहले तीन वनडे में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

टीम से बाहर किये जाने से रविंद्र जडेजा काफी नाराज हो गये हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिये दिखाया. लेकिन जडेजा ने जो कुछ किया है उससे काफी विवाद बढ़ गया है. इसस उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचने का डर है.

दरअसल रविंद्र जडेजा ने एक दिन पहले इंस्‍टाग्राम में अपनी एक तसवीर पोस्ट की. तसवीर में जडेजा अपने हाथ को मुंह में रखे हुए हैं और उनके मुंह से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है. तसवीर देखकर लग रहा है कि जडेजा ने स्मोक किया है. हालांकि तसवीर देखकर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

17 साल के लड़के ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

https://www.instagram.com/p/BZdEjmyF8Hk/

जडेजा ने तसवीर के साथ लिखा, मेरी पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैंने बीती रात काफी शानदार नाइट आउट किया. इसके साथ जडेजा ने हैशटैग के साथ राजपूत ब्‍वॉय भी लिखा. जडेजा ने पुलिस रिपोर्ट का जिक्र क्‍यों किया और अपनी ऐसी तसवीर क्‍यों पोस्‍ट की यह चर्चा की विषय बना हुआ है. किसी को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि जडेजा ने तसवीर और कैप्‍शन के माध्यम से क्या कहना चाह रहे हैं. तसवीर पोस्ट करने के एक दिन के बाद भी उन्होंने कुछ भी सफाई नहीं दी है.

हार्दिक पांड्या ने अपने कैरियर का रुख बदल दिया है : राहुल द्रविड

हालांकि टीम से बाहर किये जाने के बाद जडेजा काफी परेशान हैं. इससे पहले श्रीलंका दौरे पर जब उन्‍हें टीम में शामिल नहीं किया गया था और चयनकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि उन्हें आराम दिया गया है. तब उन्होंने गुस्से में सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है, आराम नहीं दिया गया है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपने पोस्‍ट को हटा भी लिया. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट और किया जिसमें लिखा था, अपनी असफलताओं से अपनी वापसी को मजबूत बनाओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >