दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां टूर्नामेंट शुरु होने में आठ दिन रह गये हैं और संयुक्त अरब अमीरात में लोगों में इसके प्रति काफी दिलचस्पी है और छह दिन के अंदर ही काफी टिकट बिक गये हैं.
छह दिन पहले आनलाइन बिक्री शुरु कर दी गयी थी और आज 100,000वां टिकट बिका. बाक्स ऑफिस और दुकानों पर बिक्री कल शुरु की गयी थी और पहले दिन ही 12,500 टिकट खरीदे गये. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार दुबई में 19 और 25 अप्रैल को होने वाले मैचों की काफी मांग है. अन्य मैचों के टिकट भी काफी तेजी से बिक रहे हैं.