चैंपियंस ट्रॉफी. पाकिस्तानी गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन
बर्मिंघम : पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में करो या मरो के मुकाबले में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 219 रन पर रोक दिया.
इसके बाद जवाब में खबर लिखे जाने के समय तक उसने 20 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बना लिये थे. क्रीज पर बाबर आजम 17 और मो हफीज 15 रन बना कर खेल रहे थे. वहीं अजहर अली नौ और फकहर जमां 31 रन बना कर आउट हुए.
इससे पहले भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बुधवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका ने धीमे विकेट पर टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के तीन शुरुआती विकेट जल्दी ले लिए जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. डेविड मिलर (नाबाद 75) और क्रिस मौरिस (28) अगर सातवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी नहीं करते, तो दक्षिण अफ्रीका 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाता.
सबसे धीमा अर्धशतक
मिलर का वनडे क्रिकेट में यह सबसे धीमा अर्धशतक था. उन्होंने 83 गेंदों में इसे पूरा किया, लेकिन उस समय विकेट बचा कर खेलने की जरूरत थी. उनकी 75 रनों की पारी में सिर्फ चार चौके थे. कागिसो रबाडा ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए आठवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े, जिसमें रबाडा ने 26 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका ने एक समय छह विकेट 118 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद इन तीनों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने दो और अजहर अली ने तीन विकेट लिये.
पाकिस्तानी स्पिनरों ने शुरुआत में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया. वसीम ने 20 रन देकर दो और मोहम्मद हफीज ने 51 रन देकर एक विकेट लिया. दोनों ने 15 ओवर के भीतर ही शीर्षक्रम का सफाया कर दिया. नौवें ओवर में आये वसीम ने दूसरी ही गेंद पर पहला विकेट लिया. उन्होंने फार्म में चल रहे हाशिम अमला (16) और खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (0) को पवेलियन भेजा.
वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स पहली बार खाता खोलने में नाकाम रहे. हफीज ने किंटोन डिकाक (33) को पगबाधा आउट किया.
स्कोर बोर्ड
दक्षिण अफ्रीका रन बॉल 4 6
डिकॉक पगबाधा बो हफीज 33 49 2 0
अमला पगबाधा बो वसीम 16 20 2 0
फाफ डु प्लेसिस बो अली 26 44 1 0
डिविलियर्स कै हफीज बो वसीम 00 01 0 0
डेविड मिलर नाबाद 75 104 1 3
डुमिनी कै आजम बो अली 08 14 0 0
वेन परनेल बो अली 00 01 0 0
मौरिस कै अली बो जुनैद 28 45 1 0
रबाडा कै अली बो जुनैद 26 23 2 0
मोर्नी मोर्कल नाबाद 00 00 0 0
अतिरिक्त : 07, कुल : 50 ओवर में 8/219. गेंदबाजी : आमिर 10-0-50-0, जुनैद 9-0-53-2, वसीम 8-0-20-2, हफीज 10-0-51-1, अली 8-1-24-3, शादाब 5-0-20-0.
पाकिस्तान रन बॉल 4 6
अली कै ताहिर बो मोर्कल 09 22 1 0
जमां कै अमला बो मोर्कल 31 23 6 0
बाबर आजम खेल रहे 17 37 1 0
मो हफीज खेल रहे 15 38 1 0
अतिरिक्त : 04, कुल : 20 ओवर में 2/76 रन. गेंदबाजी : रबादा 5-1-21-0, परनेल 2-0-16-0, मोर्कल 5-1-07-2, मोरिस 5-1-22-0, ताहिर 3-0-08-0. (स्कोर अपूर्ण)