लंदन: न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले मैच में कुछ विषम परिस्थियितों से गुजरने के बाद आस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के आज यहां ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगा. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिंघम में खेला गया मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था जिससे दोनों टीमों को एक -एक अंक से संतोष करना पड़ा. न्यूजीलैंड के 291 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने बारिश के खलल तक नौ ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बनाकर संकट में था.
स्मिथ ने भी बाद में स्वीकार किया कि भाग्य से उनकी टीम इस मैच में किसी तरह के विपरीत परिणाम से बच गयी. बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के खिलाफ उदघाटन मैच में तमीम इकबाल के शतक से छह विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद वह आठ विकेट से हार गया. आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों टीमों के लिए स्थिति कमोबेश करो या मरो जैसी बन गयी है क्योंकि एक मैच में हार से उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा.
स्मिथ इस तथ्य से अच्छी तरह अवगत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैच का बारिश की भेंट चढ़ना किसी भी टीम के लिए आदर्श स्थिति नहीं है. अब हमें प्रत्येक मैच फाइनल की तरह खेलना होगा और अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. इस टूर्नामेंट में मैच रद्द होना या हार आप पर भारी पड़ सकती है. ” बांग्लादेश के खिलाफ आस्ट्रेलिया बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा लेकिन स्मिथ की टीम अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने का जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि उसे 2005 में कार्डिफ में बांग्लादेश के हाथों मिली हार अब भी कचोटती है. अपने शुरुआती मैचों में आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों को उनके गेंदबाजों ने निराश किया.