13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉलरों ने चैरिटी में दान किये प्राइज मनी

विश्व विजेता जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल ने बच्चों के इलाज के लिए चार लाख डॉलरउप विजेता टीम अर्जेंटीना के खिलाडि़यों ने भी आपसी सहयोग से 1.10 लाख डॉलर का किया दानएजेंसियां, नयी दिल्लीदुनिया भर के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से तो कार्यक्रम चलाये ही जा रहे हैं, […]

विश्व विजेता जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल ने बच्चों के इलाज के लिए चार लाख डॉलरउप विजेता टीम अर्जेंटीना के खिलाडि़यों ने भी आपसी सहयोग से 1.10 लाख डॉलर का किया दानएजेंसियां, नयी दिल्लीदुनिया भर के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से तो कार्यक्रम चलाये ही जा रहे हैं, मगर इस दिशा में दुनिया के खिलाडि़यों की ओर से भी सराहनीय कदम उठाये जा रहे हैं. अभी हाल ही में समाप्त हुए फुटबॉल विश्व कप की विजेता देश जर्मनी के खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने देश के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए खेल के द्वारा जीत के बाद मिली प्राइज मनी को दान कर दिया है. फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में खेलनेवाली जर्मनी के ही नहीं, बल्कि उप विजेता अर्जेंटीना के खिलाडि़यों ने अपनी प्राइज मनी दान कर दी है. इंग्लैंड के अखबार एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, 25 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने विश्व कप में जीती अपनी पूरी प्राइज मनी दान कर दी है, जो 4,00,000 डॉलर यानी लगभग 24 करोड़ रु पये हैं.खबर के मुताबिक, मेसुत ने प्राइज मनी ब्राजील में चल रही चैरिटी परियोजनाओं के लिए दान की है. इस राशि से ब्राजील के 23 बच्चों का इलाज होगा. मेसुत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ब्राजील में उनका जो आतिथ्य किया गया, वह उसकी कीमत चुकाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले खबर आयी थी कि मेसुत ओजिल ने अपनी प्राइज मनी गाजा के बच्चों के लिए दान की है, लेकिन अब पता चला है कि यह राशि ब्राजील के बच्चों के लिए दान की गयी है.विजेता टीम की तरह विश्व कप में उप विजेता रही टीम अर्जेंटीना के खिलाड़ी भी प्राइज मनी दान करने के मामले में पीछे नहीं हैं. टीम अर्जेंटीना ने आपसी सहयोग से मिलजुलकर 1,10,000 डॉलर यानी लगभग 66 लाख रु पये एक अस्पताल को दान किये हैं. इन पैसों से अस्पताल में बच्चों का इलाज होगा. यह राशि लियोनेल मेस्सी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से दी जायेगी. फिलहाल, फुटबॉल खिलाडि़यों के इस कदम ने दिखा दिया कि खेल के मैदान की तरह ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है, लेकिन ऐसे में उम्मीद करोड़ों कमानेवाले क्रि केट खिलाडि़यों से भी है कि वह ऐसा कुछ कब करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें