37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mercury Transit 2020 Effects : शनि की राशि से निकल मीन में हो रहा बुध का आज गोचर, जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

Mercury Transit 2020 Effects : बुध Mercury को सभी नौ ग्रहों में राजकुमार की पदवी दी गई है. इन्हे चंद्रमा का तारा या रोहिणी का पुत्र कहा गया है. बुध को माल और व्यापारियों का स्वामी व रक्षक माना जाता है.बुध अभी फिलहाल कुंभ राशि में हैं लेकिन आज 7 अप्रैल को कुछ ही घंटों में दोपहर के ठीक 2 बजकर 16 मिनट होते ही कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जहां बुध ग्रह का निवास 25 अप्रैल 2020 तक रहेगा. इसके बाद पुन: बुध की राशि परिवर्तन होगी और वह मीन से गोचर करते हुए यह मेष राशि में जाऐंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुद्ध को एक शुभ ग्रह माना जाता है. किसी हानिकर या अशुभकारी ग्रह के संगम से यह हानिकर भी हो सकता है. बुध मिथुन एवं कन्या राशियों का स्वामी है तथा कन्या राशि में उच्च भाव में स्थित रहता है तथा मीन राशि में नीच भाव में रहता है. ज्योतिषों के अनुसार, बुध जब भी उच्च राशि में जाते हैं तो यह सभी के लिए शुभ माना जाता है और इसके लाभकारी परिणाम सबों को मिलते है. लेकिन बुध के उसके नीच राशि में गोचर करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है और इसके हानिकारक प्रभाव पड़ सकते है. मीन राशि बुध की नीच राशि होती है जिसमें बुध आज प्रवेश कर रहे है.आइए जानते हैं बुध के मीन राशि में गोचर करना सभी राशियों पर कैसा असर करेगा...

Mercury Transit 2020 Effects :

बुध Mercury को सभी नौ ग्रहों में राजकुमार की पदवी दी गई है. इन्हे चंद्रमा का तारा या रोहिणी का पुत्र कहलाता है. बुध को माल और व्यापारियों का स्वामी व रक्षक माना जाता है.बुध अभी फिलहाल कुंभ राशि में हैं लेकिन आज 7 अप्रैल को कुछ ही घंटों में दोपहर के ठीक 2 बजकर 16 मिनट होते ही कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जहां बुध ग्रह का निवास 25 अप्रैल 2020 तक रहेगा. इसके बाद पुन: बुध की राशि परिवर्तन होगी और वह मीन से गोचर करते हुए यह मेष राशि में जाऐंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुद्ध को एक शुभ ग्रह माना जाता है. किसी हानिकर या अशुभकारी ग्रह के संगम से यह हानिकर भी हो सकता है. बुध मिथुन एवं कन्या राशियों का स्वामी है तथा कन्या राशि में उच्च भाव में स्थित रहता है तथा मीन राशि में नीच भाव में रहता है. ज्योतिषों के अनुसार, बुध जब भी उच्च राशि में जाते हैं तो यह सभी के लिए शुभ माना जाता है और इसके लाभकारी परिणाम सबों को मिलते है. लेकिन बुध के उसके नीच राशि में गोचर करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है और इसके हानिकारक प्रभाव पड़ सकते है. मीन राशि बुध की नीच राशि होती है जिसमें बुध आज प्रवेश कर रहे है.आइए जानते हैं बुध के मीन राशि में गोचर करना सभी राशियों पर कैसा असर करेगा…

Also Read: Chaitra Purnima 2020 : जानें कब है चैत्र पूर्णिमा और क्या है इसका महत्व

ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं राशियों के हिसाब से क्या पड़ने वाला है बुध के मीन राशि में गोचर करने से आपके जीवन पर प्रभाव :

मेष राशि पर गोचर का प्रभाव – आपकी राशि में बुध 3 और छठे भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां 11 वें भाव में रहेगा.आपको कार्यक्षेत्र में काफी मेहनत करने की आवश्यकता है.शत्रु पक्ष हावी हो सकते हैं.उच्च अधिकारियों के साथ बना कर चलें.व्यापार में फिर से नयी योजना लागू करना फलदायक रहेगा.आर्थिक स्थिति आपकी मजूबत रहेगी.रिश्तों के लेकर मन में किसी तरह का भ्रम न रखें यही आपकी असली पूंजी है. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. मौसमी बिमारीयां आपको परेशान कर सकती है.

वृष राशि पर गोचर का प्रभाव-आपकी राशि में बुध 2और 5 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां 11 वें भाव में रहेगा. कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह काम बढ़ेगा और बाकी दिनों की तुलना में आपको ज्यादा काम करना पड़ेगा.कार्य से संबंधित भागदौड़ भी बनी रहेगी.काम के दबाव के कारण मन आपका बेचैन रहेगा,लेकिन अधिक परेशान होने की बात नहीं है. आर्थिक मोर्चे और व्यापार के लिए अच्छा है.निर्माण कार्य में प्रगति तथा भूमि-जायदाद संबंधी लाभ मिलेगा.शिक्षा के माध्यम से अच्छा लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि पर गोचर का प्रभाव– बुध आपकी राशि के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां 10 वें भाव में रहेगा. आपके लिए अनुकूल समय रहने वाला है.कार्यक्षेत्र में कार्य तो कम करेंगे,लेकिन उसका फायदा आपको अधिक प्राप्त होगा.व्यापार में साझेदारी में नया कार्य प्रारम्भ करने के बारे में विचार करेंगे.साझेदारी से पहले जरूरी दस्तावेजों पर अवश्य ध्यान दें.आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है.खर्चें अधिक रहेंगे,अत: सोच-समझकर ही खर्च करें.ससुराल पक्ष से खुशी की खबर प्राप्त होगी.सुख-सुविधाओं में बढोतरी होगी.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कर्क राशि पर गोचर का प्रभाव-आपकी राशि में बुध 3 और 12 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां 9 वें भाव में रहेगा.यह आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है.कार्यक्षेत्र में कार्य की जिम्मेदारी में वृद्धि होगी.मान और सम्मान भी बढेगा.जिससे मन में प्रसन्नता और कार्य में दिलचस्पी बनी रहेगी.व्यापार को मजबूत स्थिति में लाने के लिए अभी आपको और मेहनत करने की जरूरत है.जरूरत पड़ने पर मित्रों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा.परिवार में किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा होगा.खर्चों में बढ़ोतरी होगी,अत: पहले से बजट बनाकर चलें.

सिंह राशि पर गोचर का प्रभाव –बुध मीन राशि में गोचर के समय यहां 8 वें भाव में रहेगा. यह समय आपके लिए सामान्य रहने वाला है.कार्यक्षेत्र में अथक परिश्रम करना पड़ सकता है.मानसिक रूप से हर स्थिति के लिये तैयार रहें. व्यापार में इस सप्ताह कई बार ऐसी स्थितियां बनेंगी जिसमें आपको तनाव लेना पड़ सकता है.धैर्य से काम लें.बड़े वाहन सम्भलकर चलायें.धन का लाभ आंशिक रहेगा.संतान से सहयोग मिलने पर मन में प्रसन्नता होगी.छात्रों को शिक्षा में उनकी मेहनत का सकारात्मक फल प्राप्त होगा. सेहत के मामले मे थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन घबराएं नहीं,अपना ख्याल रखें.

कन्या राशि पर गोचर का प्रभाव-आपकी राशि में बुध 10 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां 7 वें भाव में रहेगा .आज कुछ प्रतिकूल रहने वाला है आपके लिये.आपको हर कदम बहुत ध्यान से उठाना है.कार्यक्षेत्र में किसके सामने क्या बोलना है इस बात का अवश्य ध्यान रखें.जोश में आकर अपनी सारी बातें किसी से न कहें,वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.व्यापार में ऊर्जा का अभाव रहेगा.छोटी-छोटी समस्याओं से मानसिक तनाव बनेगा और भागदौड़ अधिक रहेगी.परिवार में किसी बात को लेकर सामंजस्य का अभाव रहेगा।वाणी में संयम अवश्य रखें. यह भाव प्रेम प्रसंग वालों के लिए बढिया रहने वाला है. आपका समय जीवनसाथी के साथ खुशी के पलों के साथ बितेगा.

तुला राशि पर गोचर का प्रभाव-आपकी राशि में बुध 9 और 12 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां छठे भाव में रहेगा.आज आपके लिये सामान्य रहने वाला है.कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा. आपको बहुत अधिक लाभ नहीं मिलेगी लेकिन मुश्किलों में उच्च अधिकारियों का साथ जरुर मिलेगा. साझेदारी से व्यापार में एक बड़ा फायदा होता दिख रहा है.अकस्मात धन का आगमन हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.संतान के भविष्य के प्रति चिंता का निवारण होगा और उसकी शिक्षा में प्रगति होगी.रिश्तों में नजदीकियां बनेंगी और मन में उत्साह बना रहेगा. सेहत को लेकर सचेत रहें.

वृश्चिक राशि पर गोचर का प्रभाव –आपकी राशि में बुध 8 और 11 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां 5 वें भाव में रहेगा. यह लव पार्टनर व जीवनसाथी के साथ आपको खुशी के पल देगा.आज आपको कुछ ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकी कार्यक्षेत्र में जरूरी प्रोजेक्ट किसी कारणवश बीच में अटक सकता है.अत: हर तरह की संभवानओं के साथ कार्य करने की कोशिश करें.व्यापार में विस्तार के लिए अचानक यात्रा कर सकते हैं.यात्रा सोच-समझकर ही करें क्योंकि हो सकता है यह यात्रा फलदायी न हो और आपको कुछ ओर अधिक दिन रुकना पड़ जायें.पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.

मकर राशि पर गोचर का प्रभाव –आपकी राशि में बुध 6 और 9 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां तीसरे भाव में रहेगा. आज आपके लिये काफी बेहतर साबित होने वाला है.कार्यक्षेत्र में हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.नये प्रोजेक्ट में आपकी मेहनत को सराहा जायेगा.उच्च अधिकारियों से मान-सम्मान मिलने से मन में प्रसन्नता और मानसिक शांति प्राप्त होगी.व्यापार में विस्तार के लिए अभी आपको रुकना चाहिए. अपनी वाणी पर आप नियंत्रण रखें , यह अपनों से कड़वाहट पैदा करवा सकती है. सही दिशा में प्रगति के लिए पहले कुछ समय स्वयं को दें.धन का निवेश सोच-समझकर करें. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.

कुम्भ राशि पर गोचर का प्रभाव –आपकी राशि में बुध 5 और 8 वें भाव के स्वामी हैं. मीन राशि में गोचर के समय यह यहां दुसरे भाव में रहेगा.कार्यक्षेत्र में कार्य को लेकर आलस्य बिल्कुल न करें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें. सहकर्मी से बात करते समय अधिक आवेश में न आयें.व्यापार में मनमुताबिक धन का आगमन होने से मन में प्रसन्नता रहेगी और उसके विस्तार को नई दिशा में देने के बारे में विचार करेंगे.परिवारिक संबंधों से सुख प्राप्त होगा और मधुरता आयेगी.धर्म संबंधित कार्यों में शामिल होंगे.माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. यह भौतिक सुख प्रदान करेगा.

मीन राशि पर गोचर का प्रभाव- आपकी राशि में ही बुध आज प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में बुध चौथे और 7 वें भाव के स्वामी हैं. यह गोचर आपके लिए मिला-जुला प्रभाव लेकर आएगा. आप कार्यक्षेत्र में अपना बेहतर देने की पूरी कोशिश करें.उच्च अधिकारी आपसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.व्यापार में उन्नति की ओर अग्रसर होंगे.साझेदारी में जो कार्य प्रारम्भ होगा,वह लाभप्रद रहेगा.कई स्रोतों से आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. पुराने किसी कार्य को मित्र के सहयोग द्वारा पूर्ण करेंगे,जिससे मन का बोझ हल्का होगा. जल्दबाजी में कोइ भी फैसला लेने से बचें.यह आपको परेशानी में डाल सकता है. साथ ही कुछ घरेलू समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.आप धैर्य से काम लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें