मुख्य बातें
Jivitputrika Vrat 2020, Jitiya, puja vidhi, Nahay-khay date and timing, shubh muhurt : आज जीवित्पुत्रिका व्रत मताएं रखी है. यह व्रत नहाय-खाय के साथ बुधवार से शुरू हो गया है. यह व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. जीवित्पुत्रिका व्रत अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इसे जिउतिया या जितिया व्रत भी कहा जाता है. जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) माताएं अपने बच्चों के लिए रखती है. इस दिन माताएं पुत्र की दीर्घ, आरोग्य और सुखमयी जीवन के लिए व्रत रखती हैं. यह पर्व तीन दिन तक मनाया जाता है. सप्तमी तिथि को नहाय-खाय के बाद अष्टमी तिथि को महिलाएं बच्चों की समृद्धि और उन्नत के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद नवमी तिथि यानी अगले दिन व्रत का पारण किया जाता है यानी व्रत खोला जाता है. यह व्रत निर्जला रखना पड़ता है. जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इस बार गुरुवार, 10 सितंबर यानि आज है. आज मताएं व्रत रखी है. आइए जानते हैं इस पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी…
