36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Dahi Handi 2020 : कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी का महत्व जानें, ये है शुभ मुहूर्त

Dahi Handi 2020: भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) का पर्व देश के साथ-साथ विदेशों में मनाया जाता है. भगवान कृष्ण के श्रद्धालु जन्म अष्टमी को पूरी श्रद्धा और उत्साह से आज मना रहे हैं.

Dahi Hani 2020: भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) का पर्व देश के साथ-साथ विदेशों में मनाया जाता है. भगवान कृष्ण के श्रद्धालु जन्म अष्टमी को पूरी श्रद्धा और उत्साह से आज मना रहे हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी की परंपरा होती है जिसको लेकर कई जगह उत्साह का माहौल है लेकिन उत्सव पर कोरोना का असर नजर आ रहा है. इस बीच कई जगह पर वर्चुअल श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजित किया जा रहा है. इस साल कोरोना महामारी के चलते देश में दही -हांड़ी का उत्सव नहीं मनाया जाएगा.

क्या होता है दही हांडी : जन्म अष्टमी पर दही हांडी महाराष्ट्र और गुजरात में उत्सव का प्रतीक है. लोग मिट्टी के बर्तन को दही, मक्खन के साथ ऊंचाई पर लटका देते हैं. फिर युवाओं का झुंड मानव चेन बनाकर हांडी को तोड़ने की कोशिश करता है.

क्या है मान्यता: दही -हांडी का उत्सव मनाने के पीछे मान्यता की बात करें तो माना जाता है कि भगवान कृष्ण को माखन बहुत पसंद था. बालपन में वह पड़ोसियों के घरों से मक्खन चुराया करते थे और अपने साथियों के साथ उसका स्वाद लेते थे. यही वजह है कि उनका नाम ‘माखन चोर’ भी पड़ गया. भगवान कृष्ण सभी के घर से माखन चुराते थे जिससे उनकी मां यशोदा उनसे काफी परेशान रहतीं थीं. इसके लिए मां यशोदा ने सभी पड़ोसियों से अपनी माखन की हांडी को ऊंचाई पर बांधने की सलाह दी थी लेकिन फिर भी माखन बच नहीं पाता था. मान्यता है कि इसी के कारण जन्माष्टमी के दिन कई जगहों पर दही-हांडी का उत्सव लोग मनाते हैं.

दही हांडी शुभ मुहूर्त : हिन्दू कैलेंडर की मानें तो, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 11 अगस्त को सुबह 09 बजकर 06 मिनट से हुआ, जो 12 अगस्त को दिन में 11 बजकर 16 मिनट तक था. ऐसे में दही हांडी का खेल अष्टमी के अगले दिन आयोजित होता है, तो इस वर्ष दही हांडी का उत्सव 12 अगस्त यानी मनाया जाएगा. यानी आज यह उत्सव मनाया जा रहा है. लोग अपने घरों में ही परिवार के बीच दही हांडी टांगकर यह उत्सव मना रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें