17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम से ”मैं” का विनाश

मूल रूप से प्रेम का मतलब है कि कोई और आपसे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है. यह दुखदायी भी हो सकता है, क्योंकि इससे आपके अस्तित्व को खतरा है. जैसे ही आप किसी से कहते हैं-‘मैं तुमसे प्रेम करता हूं,’ आप अपनी पूरी आजादी खो देते हैं. आपके पास जो भी है, आप उसे […]

मूल रूप से प्रेम का मतलब है कि कोई और आपसे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है. यह दुखदायी भी हो सकता है, क्योंकि इससे आपके अस्तित्व को खतरा है. जैसे ही आप किसी से कहते हैं-‘मैं तुमसे प्रेम करता हूं,’ आप अपनी पूरी आजादी खो देते हैं. आपके पास जो भी है, आप उसे खो देते हैं. जीवन में आप जो भी करना चाहते हैं, वह नहीं कर सकते. बहुत सारी अड़चनें हैं, लेकिन साथ ही यह आपको अपने अंदर खींचता चला जाता है. यह एक मीठा जहर है, बेहद मीठा जहर. यह खुद को मिटा देनेवाली स्थिति है.

अगर आप खुद को नहीं मिटाते, तो आप कभी प्रेम को जान ही नहीं पायेंगे. आपके अंदर का कोई न कोई हिस्सा मरना ही चाहिए. आपके अंदर का वह हिस्सा, जो अभी तक ‘आप’ था, उसे मिटना होगा, जिससे कि कोई और चीज या इंसान उसकी जगह ले सके. अगर आप ऐसा नहीं होने देते, तो यह प्रेम नहीं है, बस हिसाब-किताब है, लेन-देन है. जीवन में हमने कई तरह के संबंध बना रखे हैं, जैसे पारिवारिक संबंध, वैवाहिक संबंध, व्यापारिक संबंध, सामाजिक संबंध आदि. ये संबंध हमारे जीवन की बहुत सारी जरूरतों को पूरा करते हैं.

प्रेम तो आपके हर काम में झलकना चाहिए. आप हर काम प्रेमपूर्वक कर सकते हैं. जब आप वाकई किसी से प्रेम करते हैं तो आप अपना व्यक्तित्व, अपनी पसंद-नापसंद, अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार होते हैं. जब प्रेम नहीं होता, तो लोग कठोर हो जाते हैं. आप इसे कुछ भी कह लें- मिटाना कह लें या मुक्ति कह लें, विनाश कह लें या निर्वाण कह लें. जब आप प्रेम में डूब जाते हैं तो आपके सोचने का तरीका, आपके महसूस करने का तरीका, आपकी पसंद-नापसंद, आपका दर्शन, आपकी विचारधारा सब कुछ पिघल जाता है.

आपके भीतर ऐसा अपने आप होना चाहिए, और इसके लिए आप किसी और इंसान का इंतजार मत कीजिये कि वह आकर यह सब करे. इसे अपने लिए खुद कीजिये. अगर आप बस किसी के भी प्रति हद से ज्यादा गहरा प्रेम पैदा कर लेते हैं- जो आप बिना किसी बाहरी चीज के भी कर सकते हैं- तो आप देखेंगे कि इस ‘मैं’ का विनाश अपने आप होता चला जायेगा.

-सद्गुरु जग्गी वासुदेव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें