Advertisement
चौथी सोमवारी आज, विशेष योग
चौथी सोमवारी की पूजा के लिए रविवार से ही राजधानी के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में तैयारी शुरू हो गयी है. बोरिंग रोड चौराहा शिवमंदिर, कंकड़बाग शिव मंदिर, अनिसाबाद शिवालय, खाजपुरा शिव मंदिर, मुरली मनोहर माधव मंदिर जैसे बड़े मंदिरों में जहां इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण जुटते हैं, विशेष तैयारी की गयी […]
चौथी सोमवारी की पूजा के लिए रविवार से ही राजधानी के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में तैयारी शुरू हो गयी है. बोरिंग रोड चौराहा शिवमंदिर, कंकड़बाग शिव मंदिर, अनिसाबाद शिवालय, खाजपुरा शिव मंदिर, मुरली मनोहर माधव मंदिर जैसे बड़े मंदिरों में जहां इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण जुटते हैं, विशेष तैयारी की गयी है.
देर शाम ऐसे स्थलों पर साफ सफाई और लाइट लगाने का काम होते देखा गया. भक्तगणों की सुविधा के लिए इन मंदिरों के दरवाजे को सुबह पांच बजे ही खोल दिया जायेगा. बोरिंग रोड चौराहा, शिवमंदिर के पुजारी रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि सुबह गेट खोलने के बाद सबसे पहले शिवलिंग की सफाई की जायेगी. उसके बाद शृंगार और फिर आरती होगी. छह बजे के बाद आम श्रद्धालु यहां जलाभिषेक कर पायेंगे.
कंकड़बाग शिव मंदिर के पंडित गाैरीशंकर पांडेय ने कहा कि सफाई कर पांच बजे तक मंदिर के दरवाजे को खोल दिया जायेगा ताकि आम भक्तजन यहां होनेवाले शृंगार और आरती में भाग ले सके और उसके बाद जलाभिषेक कर सके .
मुरली मनोहर माधव मंदिर के पुजारी श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि सुबह पांच बजे के आसपास उनके मंदिर को भी जलाभिषेक के लिए खोल दिया जायेगा. इस अवसर पर भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. सोमवार, सावन मास, शुभ योग व छत्र योग सभी के मालिक शिव हैं . इसलिए पुराणों में सावन में भोले शंकर की पूजा, अभिषेक, शिव स्तुति और मंत्र जाप का खास महत्व है.
सर्वोत्तम माना गया है चौथा सोमवार
पं श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार चौथे सोमवार को सर्वोत्तम माना गया है. इस दिन शिव पूजन करने से शत्रु परास्त होते हैं. सभी बाधाएं समाप्त होती हैं, आने वाले संकट टल जाते हैं, पारिवारिक जीवन सुखमय होता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. इस बार सोमवार को 12.06 मिनट पर रवियोग हो रहा है जो पूरे रात तक रहेगा. सायं काल में पूजन विशेष फलदायी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement