डॉ एनके बेरा
मेष
रोजगार की स्थिति में सुधार. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक समस्याओं का समाधान. हर्ष का वातावरण बनेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नये वाहन खरीदने का योग है.
वृष
कार्यक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति होगी. संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी, उद्योग-धंधे में सफलता. अधिकांश समय आमोद-प्रमोद से व्यतीत होगा.
मिथुन
परिश्रम-प्रयत्न से रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़. निर्माण कार्य में प्रगति. धन लाभ के अवसर बनेंगे. नये व्यवसाय आरंभ हो सकते हैं.
कर्क
अनायास काम बनेंगे.आर्थिक स्थिति सुधरेगी. मान-सम्मान मिलेगा. नये लोगों से संपर्क. महिला मित्र से लाभ. शुभ समाचार मिलेगा.
िसंह
आज का दिन काफी अच्छा तथा प्रगतिवर्धक रहेगा. विपरीत स्थितियों में सुधार, सामयिक-सामाजिक विकास. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.
कन्या
व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी. कामकाज अच्छा चलेगा. धनागम के अवसर बढ़ेंगे. अवसरों का फायदा उठाएं. परिवार में मांगलिक कार्य होगा.
तुला
अपने सोचे अनुसार काम कम होंगे. नौकरी में स्थानांतरण अथवा अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना. कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा.
वृिश्चक
संतान, परिवार तथा स्वजन मित्रों से संपर्क ठीक रहेगा. रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में सफलता. नवीन व्यापारिक योजना सफल. आर्थिक लाभ होगा.
धनु
आज निराशा दूर होगी. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. बिगड़े कार्य बनेंगे. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलन होगा, जो बाद में लाभकारी सिद्ध होगा.
मकर
थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे. वाहन सुख. यात्रा सुखद. धन लाभ के अवसर बनेंगे. संतान की उन्नति से उत्साह में वृद्धि होगी.
कुंभ
अव्यवस्थित दिनचर्या, शारीरिक कष्ट. वाहन दुर्घटना का भय. खर्च अधिक. कोई नवीन समस्या आ सकता है, परंतु आप अपनी सूझ-बूझ से सुलझा लेंगे.
मीन
घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा. मानसिक चिंता बढ़ेगी. दुष्ट लोगों की संगति कलहकारी सिद्ध होगी. दिमागी तनाव रहेगा.