ट्रंप टैरिफ जारी रहा, तो भारत के निर्यात पर पड़ेगा भारी असर; विशेषज्ञों ने बताया स्थिति से निपटने का तरीका

Trump Tariffs : भारत के निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 19 प्रतिशत है. ट्रंप टैरिफ की वजह से इस निर्यात पर पड़ी मार पड़ी है, करोड़ों का व्यापार प्रभावित है और हजारों नौकरियां खतरे हैं. सरकार इस स्थिति पर नजर रखे हुए है और अपने लोगों की मदद के लिए स्थिति की समीक्षा भी कर रही है. पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अमेरिकी दबाव के आगे अपने देशहित से समझौता नहीं करेंगे. टैरिफ का असर किन क्षेत्रों पर हो रहा है और उससे निपटने के लिए विकल्प क्या हैं.

By Rajneesh Anand | August 29, 2025 12:57 PM

Trump Tariffs : आज तीसरा दिन है जब भारत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार के 50% टैरिफ को झेल रहा है. अमेरिका द्वारा किसी भी देश पर लगाए गए टैरिफ में यह सबसे ज्यादा है. अमेरिका ने भारत पर यह कहते हुए टैरिफ लगाया है कि वह रूस से जो तेल खरीद रहा है, वह एक तरह से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को फंडिंग है. अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारत के निर्यात पर असर पड़ा है और पूरा विश्व इस बात की चर्चा कर रहा है कि आखिर इस टैरिफ का परिणाम क्या होगा और भारत कैसे इस टैरिफ से अपनी अर्थव्यवस्था को बचा पाएगा.

अमेरिकी टैरिफ का भारत पर असर

वस्तु (Items)भारत के निर्यात में अमेरिका का हिस्सा (%)अमेरिका के आयात में भारत का हिस्सा (%)टैरिफ मुक्त (Tariff Exempt)निर्यात पर प्रभाव (Impact on Exports)अनुमानित मूल्य ($ बिलियन)
पूंजीगत वस्तुएं (Capital Goods)18%2%नहीं (No)उच्च (High)12
वस्त्र (Textiles)28%9%नहीं (No)मध्यम (Moderate)5
रत्न और आभूषण (Gems & Jewellery)31%13%नहीं (No)मध्यम (Moderate)5
फार्मास्यूटिकल्स (Pharmaceuticals)36%6%हां (Yes)कम (Low)0
स्मार्टफोन (Smartphones)33%6%हां (Yes)कम (Low)0
रसायन (Chemicals)14%3%नहीं (No)उच्च (High)7
खाद्य और पेय (Food & Beverages)11%2%नहीं (No)उच्च (High)6
तेल और गैस (Oil & Gas)6%1%हां (Yes)कम (Low)0
ऑटो (Auto)12%1%नहीं (No)उच्च (High)3

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय माल जब अमेरिका में महंगा बिकेगा, तो उसकी मांग घटेगी और मांग घटेगी, तो भारत में उन उत्पादों की कंपनियों पर संकट आएगी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने के बाद वे ज्यादा प्रभावित होंगे जो कम मार्जिन पर निर्यात करते हैं. जैसे वस्त्र-परिधान उद्योग, रत्न, आभूषण, झींगा, कालीन और फर्नीचर उद्योग. ये सभी उत्पाद ऐसे हैं, जिनके उत्पादन में श्रम लगता है, यानी ये श्रम-प्रधान वस्तुएं हैं. 50% टैरिफ के बाद ये श्रम प्रधान वस्तुएं अमेरिका में महंगी हो जाएंगी, जिसकी वजह से ये सभी वस्तुएं अव्यवहारिक हो जाएंगी और भारत से इनका निर्यात बंद या काफी कम हो सकता है.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

किन राज्यों और क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पड़ रही है टैरिफ की मार

ट्रंप के टैरिफ की मार से देश के राज्यों पर असर पड़ा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ में 50% की वृद्धि से तमिलनाडु के निर्यात पर, खासकर तिरुप्पूर के कपड़ा केंद्र पर, भारी असर पड़ा है. इससे लगभग 3,000 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ है और हजारों नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल राहत और संरचनात्मक सुधारों की मांग की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विश्व एमएसएमई फोरम के अध्यक्ष बदीश जिंदल ने 50% टैरिफ को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा जोखिम बताया है और चेतावनी दी है कि इसके प्रभाव से देश को निर्यात ऑर्डर रद्द होने से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है. जिंदल ने कहा कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया या कूटनीतिक तरीके से इसका समाधान नहीं किया गया, तो यह भारत के प्रमुख क्षेत्रों को असमान रूप से प्रभावित करेगा और चीन और बांग्लादेश जैसे प्रतिद्वंद्वी निर्यातकों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसका असर पंजाब पर भी गंभीर होगा, जो सालाना 30,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का सामान अमेरिका को निर्यात करता है. गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हीरे और अन्य आभूषण अमेरिका भेजे जाते थे, अगर वो सभी आॅर्डर कैंसिल हुए तो भारत को बड़ा नुकसान होगा.

भारत के लिए अवसर तलाशने का वक्त

बेशक अमेरिकी टैरिफ का असर भारत के निर्यात पर होगा, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह भारत के लिए सरेंडर करने का वक्त नहीं है, यह वक्त है कि भारत अपने निर्यात में विविधता लाए और साहसिक सुधारों की ओर कदम उठाए. इन सुधारों को अंजाम देने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन वे दीर्घकालिक होंगे. यानी अभी कुछ नुकसान होता हुआ दिखेगा, लेकिन वे स्थायी तौर पर भारत को लाभ देंगे और अमेरिका पर उसकी निर्भरता घटेगी. नीति आयोग के CEO रहे अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट लिखा है और कहा- ट्रंप के टैरिफ भारत के लिए एक चेतावनी हैं. विडंबना यह है कि अमेरिका रूस और चीन के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है, जबकि चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, फिर भी वह टैरिफ के जरिए भारत को निशाना बनाना चाहता है. स्पष्ट कर दें कि यह रूसी तेल का मामला नहीं है. यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और रणनीतिक स्वायत्तता का मामला है, जिससे हमें कभी समझौता नहीं करना चाहिए. भारत ने कई मौकों पर वैश्विक दबाव के आगे झुकने से इनकार किया है. इस समय भी हमें कुछ अलग नहीं करना चाहिए. हमें डरने की बजाय, इन वैश्विक चुनौतियों से भारत को पीढ़ी दर पीढ़ी होने वाले साहसिक सुधारों के लिए प्रेरित होना चाहिए, साथ ही दीर्घकालिक विकास और लचीलेपन को सुरक्षित करने के लिए हमारे निर्यात बाजारों में विविधता लानी चाहिए. भारतीय हीरा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश नवादिया ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा है कि रत्न और आभूषण क्षेत्र में 13.3 बिलियन डॉलर का आयात होता है, जिसमें अमेरिका को 4.8 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष निर्यात होता है. भारत का हीरा उद्योग केवल श्रम-प्रधान है; इसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. यूके, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के एफटीए हमें नए बाजार खोजने में मदद करेंगे. चीन और रूस ने कहा है कि वे भारत के लिए अपने बाजार खोलेंगे, जो हमारे लिए सकारात्मक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें : भारत के साथ मिशन 500 पर हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ, 5 प्वाइंट्‌स में समझें क्या होगा प्रभाव

 क्या है टैरिफ जिसको लेकर देश में मचा है बवाल, किसे मिलता है इसका लाभ और किसे होता है नुकसान?

बिहार में SIR और राहुल गांधी के Vote Chori के आरोप की 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

50% टैरिफ की धमकी देकर भारत से क्या चाहते हैं ट्रंप, जिसे मानने को तैयार नहीं है सरकार; जानिए पूरी बात