Mughal Harem Stories : जब राजपूत महिलाओं का था हरम पर राज, कई दिनों तक मांस पकाने पर थी रोक
Mughal Harem Stories : मुगल, तुर्क-मंगोल वंश के थे, जिन्हें तुरानी कहकर भी संबोधित किया जाता है. इन्होंने अपने कुल का मान बनाए रखने के लिए अधिकतर शादियां ईरानी और तुर्कानी महिलाओं से की, लेकिन साम्राज्य विस्तार के दौरान इनका संबंध राजपूत रानियों से भी हुआ. राजपूत रानियां जब मुगल हरम पहुंची, तो अपने साथ लेकर आईं, हिंदू संस्कृति और उनकी पूजा विधि. अकबर के काल में सबसे अधिक राजपूत रानियां हरम में पहुंची और उनका प्रभाव भी दिखा. इस प्रभाव ने हरम की परंपराओं, खान-पान और त्योहारों पर असर डाला. हालांकि बाद के दिनों में कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से विवाह कम हुए, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि राजपूत रानियों ने हरम में अपने लिए जगह बनाई. उस जगह पर वे अपने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार ही जीती थीं, जिसका असर हरम की राजनीति पर भी पड़ा.
Table of Contents
Mughal Harem Stories : मुगल हरम में बादशाह के लिए विभिन्न देशों और नस्लों की महिलाएं रहती थीं. यह भी एक सच्चाई है कि मुगल हरम जिसका आकार इतना बड़ा था कि वहां सिर्फ आनंद ही नहीं होता था, वहां साजिशों का दौर भी चलता था और अवसाद और तनाव के पल खूब होते थे. कई बार राजा को प्रभावित करने के लिए औरतें एक दूसरे को नीचा भी दिखाती थीं, लेकिन हरम में चलती उसी की थी, जो राजा की प्रिय हुआ करती थीं. हरम के इतिहास में एक दौर ऐसा भी आया था, जब राजपूत औरतों का यहां वर्चस्व था और उनकी वजह से हरम में कई दिनों तक मांस पकना भी बंद हुआ था.
हरम पर कब था राजपूत महिलाओं का वर्चस्व?
मुगल हरम में ईरानी, तुरानी और भारतीय महिलाएं रहा करती थीं. उनका संबंध विभिन्न क्षेत्रों, जातीय समूहों और धर्मों से था. इस वजह से उनके बीच सांस्कृतिक अलगाव था, बावजूद इसके वे बादशाह की वजह से जुड़ी होती थीं, क्योंकि अंतत: वे सभी बादशाह का प्रेम चाहती थीं. जिस स्त्री को बादशाह का प्रेम मिलता, हरम में उसी की बादशाहत चलती थी. बादशाह को प्रभावित करने की प्रतियोगिता में स्त्रियों के बीच संघर्ष, तनाव और गुटबाजी भी होती थी. इन औरतों के बीच संघर्ष का कारण कई बार दरबार की राजनीति और उनके धर्म भी होते थे.
मुगल साम्राज्य के विस्तार के साथ ही इसमें भारतीय राजाओं और राजकुमारियों का प्रभुत्व भी बढ़ा. राजनीतिक समझौते के तहत हुई शादियां के बाद कई राजपूत औरतें मुगलों के हरम तक पहुंची. हरम में राजपूत रानियों के प्रवेश ने एक ओर जहां मुगल-राजपूत मित्रता को बल दिया, वहीं हरम में राजपूत महिला का प्रभुत्व भी बढ़ाया. अकबर के काल में राजपूत रानियों का प्रभाव हरम में बढ़ा था और उन्होंने अपनी सभ्यता संस्कृति से हरम पर भी खासा प्रभाव डालाा.
राजपूत रानियों का हरम पर क्या हुआ प्रभाव?
अकबर की सबसे प्रिय रानियों में हरकाबाई बाई या जोधाबाई का जिक्र आता है, जिसे मुगल दरबार में मरियम उज जमानी के नाम से जाना जाता था. अकबर की अन्य कई रानियां और उपपत्नियां भी राजपूत थीं. बादशाह अकबर के काल में हरम में सबसे अधिक राजपूत रानियां हुआ करती थीं. इन राजपूत रानियों ने हरम की संस्कृति, परंपराओं, त्योहारों और खानपान पर विशेष प्रभाव डाला था. इतिहासकार किशोरी शरण लाल ने अपनी किताब The Mughal Harem में लिखा है कि इन रानियों की वजह से दीपावली, होली, दशहरा, रक्षाबंधन जैसे त्योहार मुगल महल में मनाए जाने लगे.
ये रानियां अपनी धार्मिक पहचान बनाए रखती थीं जैसे कि वे अपनी पूजा विधि नहीं छोड़ती थीं और पूजा, भजन और यज्ञ करती थीं. जिसकी वजह से हरम की परंपराओं में काफी बदलाव हुआ. त्योहारों के साथ-साथ हरम की रसोई पर भी राजपूत रानियों का प्रभाव दिखा. अब मांसाहार रोज नहीं पकते थे, सप्ताह के कई दिन शाकाहारी भोजन भी बनाए जाने लगे. गौमांस हरम से पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया. बादशाह अकबर भी उनकी पूजा विधियों में शामिल होते थे. उन्होंने राजपूतों के प्रति सम्मान दिखाते हुए रिश्तेदारियों को मजबूती दी. राजकुमार दानियाल को उन्होंने परवरिश के लिए उसकी नानी के पास भेजा, जो एक हिंदू महिला थी. इन संबंधों की वजह से मुगल हरम में धार्मिक सहिष्णुता बढ़ी और हिंदू दार्शनिक विचारों व ज्योतिष का भी प्रभाव पड़ा.हालांकि समय के साथ इन प्रभावों को लेकर विवाद भी बढ़ा और अकबर के बाद राजपूत रानियों का महत्व कम होने लगा.
हरम में राजपूत रानियों का महत्व कितना रहा?
किशोरी शरण लाल के अनुसार हरम में राजपूत रानियों का प्रभाव कम और ज्यादा होता रहा, लेकिन यह बात बिलकुल सच है कि जो भी राजपूत राजकुमारी हरम का हिस्सा बनीं, उन्हें एक सम्मान हमेशा मिला. अकबर के बाद के राजपूत राजकुमारियों से मुगलों ने विवाह कम किए. खासकर शाहजहां और औरंगजेब के समय में राजपूत विवाह कम हो गए. राजपूत रानियों का दरबार में दखल बहुत नहीं था, लेकिन उनका महत्व था. इसकी वजह यह थी मुगलों के दो बादशाह जहांगीर और शाहजहां दोनों ही हिंदू राजपूत रानियों के बेटे थे. हालांकि उस वक्त भी कट्टरपंथी मुसलमान मुगलों से राजपूतों की शादी को अच्छा नहीं मानते थे, इसी वजह से अकबर के बाद इस तरह के विवाह कम हो गए.
शाहजहां और औरंगजेब की तो बहुत कम हिंदू रानियां थीं. जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने भी राजपूत रानियों के महत्व को कम करने में अहम रोल अदा किया. किशोरी शरण लाल लिखते हैं कि जहांगीर की पत्नी नूरजहां जब से मुगल हरम में आईं, तब से वहां की राजनीति और निर्णयों पर उनका बहुत प्रभाव पड़ने लगा. नूरजहां और उनका परिवार दरबार में अत्यंत प्रभावशाली हो गया. उनके आने के बाद, राजपूत राजकुमारियों से विवाह कम होने लगे और मुगल बादशाहों व राजकुमारों ने ज्यादातर ईरानी और तुर्कानी (मुस्लिम कुलीन परिवारों) की लड़कियों से शादियां कीं.मुगल परिवार खुद तुरानी मूल का था, इसलिए तुर्क एवं फारसी (ईरानी) संस्कृति का असर बढ़ता चला गया. मुगल दरबार और हरम में फारसी भाषा, पहनावा, खान-पान और फारसी शिष्टाचार पूरी तरह हावी हो गया.
क्या मुगलों के पास हरम होते थे?
हां, मुगलों के पास हरम होते थे, जिसमें उनकी मां, दादी, चाची, फुआ, बहनें,पत्नियां सहित अन्य औरतें रहती थीं.
क्या किसी मुगल बादशाह ने अपनी बेटी से शादी की थी?
नहीं किसी भी मुगल बादशाह ने अपनी बेटी से शादी नहीं की थी. बादशाह शाहजहां के बारे में यह अफवाह है कि उसने अपनी बेटी जहांआरा के साथ निकाह किया था. दरअसल मुमताज की मौत के बाद उसकी ही तरह दिखने वाली जहांआरा ने अपनी पिता की बहुत देखभाल की थी, यहां तक कि जब औरंगजेब ने उन्हें कैद कर लिया था, तब भी जहांआरा ने उनकी देखभाल जेल में की थी. उनके प्रगाढ़ रिश्तों को कुछ लोग गलत तरीके से परिभाषित करते हैं.
राजपूतों ने अपनी बेटियों की शादी मुगलों से क्यों की?
राजपूतों ने अपनी बेटियों की शादी मुगलों से राजनीतिक समझौते के तहत की थी, ना कि वे सहर्ष उनके साथ विवाह संबंध बनाना चाहते थे.
मुगलों को 17 बार किसने पराजित किया?
अहोम साम्राज्य जो वर्तमान में असम का हिस्सा है, उसका प्रसिद्ध राज्य था. इसके शासकों ने 1228 से 1826 तक राज किया और मुगलों को पराजित कर उन्हें उस इलाके में प्रवेश से रोका.
ये भी पढ़ें : कहां है मुगलों की शान तख्त ए ताऊस, जिसको बनाने में लगा था 1150 किलो सोना, कोहिनूर और दरिया ए नूर हीरा
Mughal Harem Stories : जब हरम की औरतों को सड़क पर नंगा कर पीटा गया और भूख से हुई रानियों की मौत
