Mughal Harem Stories : बादशाह की बेगमों पर भी हावी थीं, हरम की उपपत्नियां; वफादारी की नहीं थी कोई शर्त
Mughal Harem Stories : जो लोग यह समझते हैं कि मुगलों का हरम महज ऐशो-आराम की जगह था, तो उन्हें इसके बारे में विस्तार से पढ़ना चाहिए. इसकी वजह यह है कि मुगल हरम एक तरह से मुगलिया सल्तनत की रुह था. हरम में बादशाह की पसंदीदा औरतें तो होती ही थीं, साथ ही होती थीं मुगलों की परंपराएं, उनके पर्व त्योहार और राजनीति. हरम का संचालन राजा की फेवरेट बेगम करती थीं, जिसका राज हरम पर होता था, लेकिन हरम में एक औरत की भी बहुत चलती थी और वो होती थी राजा की उपपत्नी या जिसे आम बोल की भाषा में कहते हैं रखैल. इन उपत्नियों से राजा शादी तो नहीं करते थे, लेकिन उनकी संतानें, राजा की ही मानी जाती थीं.
Mughal Harem Stories : मुगल हरम में बादशाह की पत्नियों और मां के अलावा जिस औरत को सबसे अधिक प्राथमिकता मिलती थी, वो थी उनकी उपपत्नी . कई बार बादशाह की नजरें अपनी रखैलों पर इस कदर इनायत होती थीं कि उन्हें पत्नी से भी अधिक महत्व मिल जाता था. रखैल या उपपत्नी की परंपरा कहां से शुरू हुई, इसे समझना बहुत ही आसान है क्योंकि रखैल उन्हीं औरतों को रखा जाता था, जो युद्ध में हारे हुए राज्य की औरतें होती थीं. इन औरतों को दासी के रूप में रखा जाता था और मालिक के साथ उनके शारीरिक संबंध भी होते थे. बादाम चस्म (बादाम जैसी आंखों वाली), नाज़ुक बदन (नाज़ुक शरीर वाली), सुख दैन (आराम देने वाली), कुतूहल (खुश), सिंगार (सुशोभित), पियार (प्रेमी) जैसे नाम इन उपपत्नियों की पहचान होते थे.
मुगल काल में कौन होती थी उपपत्नी और क्या थी उनकी स्थिति?
मुगल काल में हरम में उन औरतों को भी रखा जाता था, जो युद्ध के दौरान बंदी बनाई जाती थीं. साथ ही कुछ महिलाओं को दासी के रूप में खरीदा भी जाता था. ऐसी औरतों के साथ मालिक के शारीरिक संबंध जायज माने जाते थे, हालांकि उनके साथ निकाह की इजाजत नहीं थी. अकबर का हरम काफी बड़ा था और उसके हरम में उसकी पत्नियों के अलावा उसकी रखैलें भी रहती थीं, जिन्हें उपपत्नी कहा जाता था. उपपत्नी और बादशाह के संबंध से जो औलादें पैदा होती थीं, उन्हें मालिक की संतान ही माना जाता था. अकबर की बेटी शक्र-उन-निसा बेगम भी एक उपपत्नी की ही बेटी थी, जिससे अकबर बहुत लाड़ रखते थे.
मुगलों में उपत्नी की परंपरा बहुत आम थी और उनके परिवार में इसे लेकर कोई विरोध भी नहीं था. किशोरी शरण लाल अपनी किताब The Mughal Harem में लिखते हैं कि बाबर की दो प्रमुख उपपत्नियां गुलनार अघाचा और नरगुल अघाचा थीं. हालांकि वे अघाचा (कनीज या उपपत्नी के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द)थीं, फिर भी वे शाही घराने की मान्यता प्राप्त महिलाएं बन गईं. गुलबदन बेगम (बाबर की बेटी) ने कई बार उनका उल्लेख उत्सवों और पारिवारिक समारोहों में भाग लेते हुए किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि बादशाह जिस भी औरत से ज्यादा प्रेम करता था, हरम में उसका महत्व उतना होता था. इसके लिए उसका पत्नी होना जरूरी नहीं था.
क्या उपपत्नी का बादशाह के प्रति वफादार होना जरूरी था?
मुगलकाल में उपपत्नियों का महत्व कभी ज्यादा रहा और कभी कम, लेकिन एक बात हमेशा कायम रही कि पत्नियों और उपपत्नियों के बीच एक खास फर्क होता था. पत्नियों का यह धर्म था कि चाहे उनकी भूमिका अहम हो या गौण उन्हें बादशाह के प्रति वफादार रहना जरूरी था. वहीं यह बात उपत्नियों पर लागू नहीं थी. उपत्नियां बादशाह की पसंदीदा भी हों, तब भी उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती थी कि वे बादशाह के प्रति वफादार रहेंगी ही. किशोर शरण लाल लिखते हैं कि अकबर की कुछ धाय (उदाहरण के लिए भावल अनगा) हुमायूं की उपपत्नियां थीं. अकबर की भी कई उपपत्नी थीं. जहांगीर बिना किसी हिचकिचाहट के लिखते हैं, मेरे जन्म के तीन महीने बाद, मेरी बहन शाहजादा खानम, शाही उपपत्नियों में से एक (कनीजान) से पैदा हुई थी.
अकबर के बेटे मुराद और दानियाल की माताएं भी उपपत्नियां थीं, जबकि उपपत्नी बीबी दौलत
शाद, राजकुमारी शक्र-उन-निसा बेगम की मां थीं. शक्र-उन-निसा बेगम जहांगीर के शासनकाल के दौरान जीवित थीं और मुगल हरम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थीं. अराम बानू बेगम, जिनकी मृत्यु अविवाहित अवस्था में हुई, अकबर की एक और बेटी थीं जो एक उपपत्नी से पैदा हुई थीं. जहांगीर की भी अपनी पत्नियों के अलावा कई उपपत्नियां थीं. उसके दो बेटे जहांदार और शहरयार 1605 में एक महीने के भीतर उपपत्नियों से पैदा हुए थे. मुगल सम्राटों की रखैलों का नाम उनके जन्मस्थान या उन शहरों के नाम पर रखा जाता था जहां उन्हें हरम में शामिल किया गया था. इसी वजह से मुगलकाल में कई उपत्नियों के नाम अकबराबादी, फतेहपुरी, औरंगाबादी, जैनाबादी और उदयपुरी आदि नामों वाली महिलाएं हैं.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
मुगलों बादशाहों की उपत्नियां क्यों होती थीं अनगिनत, पत्नी सिर्फ 4
मुगल हरम में हजारों महिला रहती थीं, जिनके साथ बादशाह का शारीरिक संबंध होता था, लेकिन एक बादशाह एक वक्त में चार पत्नियों के अलावा पांचवीं से निकाह नहीं कर सकता था. इसकी वजह यह थी कि कुरान और इस्लामिक परंपरा उन्हें ऐसा करने से रोकती थीं. एक मुगल बादशाह कितनी शादियां कर सकता है, इसके लेकर मुगल काल में राजा, दरबारियों और उलेमाओं के बीच काफी चर्चा भी हुई. किशोरी शरण लाल लिखते हैं कि चार पत्नियों का कांस्पेट इसलिए है क्योंकि अगर कोई रानी गर्भवती हो जाए, तो राजा के सुख में किसी तरह की बाधा ना आए और इसकी वजह से गणना के आधार पर चार पत्नियों की इजाजत है. इस सटीक गिनती के अनुसार ना तो तीन और ना ही पांच शादियों की इजाजत दी जा सकती है. हां, मुताह निकाह के जरिए बादशाह कई महिलाओं के साथ संबंध बनाते थे, जो उनकी उपपत्नी होती थी.
क्या मुगलों के पास हरम होते थे?
हां, मुगलों के पास हरम होते थे. इस हरम में उसकी मां, पत्नी, उपत्नी, दासियां और राजा की फेवरेट औरतें रहती थीं.
क्या मुगल अपनी बेटियों से शादी करते थे?
नहीं किसी भी मुगल शासक ने अपनी बेटी से निकाह नहीं किया. इतिहास में इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिलते हैं.
क्या शाहजहां ने अपनी बेटी से शादी की थी?
ऐसी अफवाह है कि शाहजहां ने अपनी बेटी से शादी की थी. दरअसल मुमताज महल की मौत के बाद शाहजहां गहरे शोक में था, उसकी बेटी जहांआरा ने अपने पिता की बहुत देखभाल की और आजीवन अविवाहित रहीं, जिसकी वजह से यह अफवाह चलती है कि उसने अपनी बेटी से निकाह किया था. इस बात के कोई प्रमाण मौजूद नहीं हैं.
राजपूतों ने अपनी बेटियों की शादी मुगलों से क्यों की?
राजपूतों ने अपनी बेटियों की शादी मुगलों से इसलिए की, ताकि उन्हें राजनीतिक फायदा मिल सके.
क्या किसी मुगल ने अपनी मां से शादी की थी?
नहीं, किसी मुगल ने अपनी मां से शादी नहीं की थी. यह बातें कोरी बकवास हैं.
ये भी पढ़ें : मुताह निकाह के जरिए अकबर ने अपने हरम में हजारों महिलाओं को रखा, रिझाने के लिए होती थीं साजिशें
2050 : दुनिया में सबसे अधिक मुसलमान भारत में होंगे, इतनी होगी अलग-अलग धर्मों के मानने वालों की आबादी
