सावधान! अपनी मेहनत की कमाई को यूं ही ना गंवाएं, किसी भी ट्रेडिंग ऐप-प्लेटफॉर्म पर भरोसा करने से पहले ये 5 चीज जरूर चेक करें
Trading App : मेशा ब्रोकर्स से उनका SEBI रजिस्ट्रेशन नंबर मांगें. इसे SEBI की मान्यता प्राप्त इंटरमीडियरी लिस्ट में सर्च करें. यदि आपको यह नंबर मिल ही नहीं रहा या ब्रोकर्स डिटेल्स देने से बच रहा है ,तो ऐसे प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से बचें.
-हिमांशु साहू, हेड ऑफ इंजीनियरिंग, Share.Market (PhonePe वेल्थ)-
Trading App : पिछले कुछ समय में नकली ट्रेडिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म के जरिए स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जैसी संस्थाएं लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं. न्यूज चैनल भी बता रहे हैं कि ये स्कैम कैसे हो रहे हैं और लोग कैसे बच सकते हैं. इसके बावजूद बहुत से लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं.
उदाहरण के तौर पर, 2025 में हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने एक नकली ट्रेडिंग ऐप के कारण 3.24 करोड़ रुपए गंवा दिए, जबकि ठाणे में एक व्यक्ति 4.11 करोड़ रुपए के ट्रेडिंग स्कैम का शिकार हुआ. कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और अवैध खाते फ्रीज किए गए हैं, लेकिन फिर भी स्कैम हो रहे हैं.
आइए समझते हैं कि यह स्कैम कैसे होता है
इन स्कैम का पैटर्न अक्सर कुछ इस तरह होता है: आपको WhatsApp, YouTube, X (Twitter) या Telegram लिंक मिलता है → आपको किसी ग्रुप में शामिल होने के लिए इंवाइट किया जाता है → फिर आपसे किसी ऐप को इंस्टॉल करने या लिंक का उपयोग करने के लिए कहा जाता है → इस ऐप या प्लेटफाॅर्म पर ‘ट्रेडर्स’ अचानक मिलने वाले और काफी आकर्षक लगने वाले अवास्तविक लाभ दिखाते हैं → आप सोचते हैं कि आप पैसे कमा रहे हैं → लेकिन जब आप अपना लाभ निकालने की कोशिश करते हैं, तो ब्रोकर या तो अतिरिक्त फीस मांगता है या गायब हो जाता है.
SEBI रजिस्ट्रेशन चेक करें – हमेशा ब्रोकर्स से उनका SEBI रजिस्ट्रेशन नंबर मांगें. इसे SEBI की मान्यता प्राप्त इंटरमीडियरी लिस्ट में सर्च करें. यदि आपको यह नंबर मिल ही नहीं रहा या ब्रोकर्स डिटेल्स देने से बच रहा है – तो ऐसे प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से बचें.
चेक करें कि उनका पेमेंट लेने का तरीका क्या है: वैलिड ब्रोकर्स हमेशा पैसे रजिस्टर्ड कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट या वेरिफाइड UPI हैंडल से लेते हैं. अगर कोई आपसे कहे – पहले मेरे पर्सनल अकाउंट/UPI में भेजो – तो ये खतरे का संकेत है . यही जोखिम देखते हुए, नियामक अब रजिस्टर्ड इंटरमीडियरी/ब्रोकर्स के लिए वैलिड UPI हैंडल की ओर बढ़ रहे हैं.
बेहद आकर्षक रिटर्न या और पैसा जोड़ने का दबाव: गारंटीड रिटर्न्स, बहुत ज़रूरी लिमिटेड टाइम’ कॉल, या ऐसे एडमिन जो और पैसे डालने का दबाव बनाते हैं – ये धोखाधड़ी के सामान्य तरीके हैं. आपको पहले थोड़ी राशि निकालने दी जाती है ताकि भरोसा बने, फिर बड़ी राशि रोक दी जाती है.
हमेशा ऐप का सोर्स वेरिफाई करें: कोई भी ऐप हमेशा कंपनी के असली नाम से सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें. चैट या अजीब विज्ञापनों से मिले लिंक से ऐप कभी इंस्टॉल न करें. ऐप डाउनलोड करने से पहले डेवलपर का नाम और कंपनी की वेबसाइट चेक करें. यदि आपको शक होता है तो वेरिफाई करने के लिए, उनकी वेबसाइट पर दिए हुए ऑफिशियल नंबर पर कॉल करें.
अपने भरोसेमंद लोगों से पूछें: किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म में पैसे लगाने से पहले अपने दोस्तों, फैमिली या सहकर्मियों से बात करें. जिस तरह हम नए डाइट, रेसिपी या गैजेट खरीदने से पहले राय लेते हैं – वैसे ही यहां भी करें. अगर ज्यादातर लोग कहें कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का नाम तक नहीं सुना – तो पैसे लगाने का रिस्क मत लीजिए. अब जब हम जान गए है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है, तो यह रही आपकी स्कैम-प्रूफ चेकलिस्ट-
- कोई भी ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल करने या उसमें निवेश करने से पहले SEBI की वेबसाइट ज़रूर चेक करें.
- कभी भी पर्सनल अकाउंट में पैसा ट्रांसफ़र न करें.
- सिर्फ उन ब्रोकर्स या बैंकों के साथ काम करें जिन्हें आप पहले से जानते हों और जिनपर भरोसा करते हैं.
- किसी भी अनजान या बिना वेरिफिकेशन वाले ऑनलाइन ग्रुप में मिलने वाले सीक्रेट टिप्स को नजरअंदाज करें.
- यदि आप श्योर नहीं है तो अपने बैंक या किसी भरोसेमंद एडवाइजर से पूछ लें.
- हर ट्रांजेक्शन की स्क्रीनशॉट, चैट लॉग और रिसीप्ट संभाल कर रखें. यदि आपको कोई भी शक हो या आपको लगे कि आप स्कैम के शिकार हुए हैं, तो तुरंतo cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या 1930 (राष्ट्रीय साइबरक्राइम हेल्पलाइन) पर कॉल करें.
- यदि कोई ऐप काफी कम समय में बड़े रिटर्न्स का वादा कर रहा है, पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजने रहा है या किसी अजनबी ग्रुप से आया है – तो यह निवेश नहीं, स्कैम का जाल हो सकता है. बेहतर होगा कि आप ऐसे प्लेटफाॅर्म से दूर रहें.
ये भी पढ़ें : क्या पैरासिटामोल आपको बना सकता है खतरनाक बीमारी का शिकार, ट्रंप ने प्रेगनेंसी में इसके सेवन को क्यों बताया खतरा ?
क्या है UPS जिसे सरकार बना रही है ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प, इससे किसको होगा फायदा?
