28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 200 से ज्यादा मकानों पर चलेगा बुलडोजर, खाली करने के लिए भेजा गया नोटिस, जानें क्यों

जिला प्रशासन ने गंगा किनारे खाली पड़ी जमीन की मापी कर ली है. यहां करीब 10 एकड़ जमीन है जिस पर अतिक्रमण है. गंगा नदी की दूरी अधिक होने के कारण लोगों ने खाली जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया है. अब इस अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा.

पटना में गंगा किनारे अवैध रूप से बने दौ सौ से अधिक स्ट्रक्चर तोड़े जाएंगे. इसमें अवैध रूप से बनाये गये कच्चे व पक्के मकान के साथ ही होटल और गोदाम भी शामिल हैं. अवैध तरीके से कब्जा कर बनाये गये स्ट्रक्चर को खाली कराने के लिए सभी को नोटिस भेजा गया है. पटना सदर एसडीओ ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. अतिक्रमण वाले इलाके में माइक से प्रचार किया किया जा रहा है. सरकारी जमीन नहीं खाली करने पर अवैध रूप से बने स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर दिया जायेगा. दीघा, मैनपुरा व एलसीटी घाट के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण अधिक है.

सोमवार को भी 100 से अधिक स्ट्रक्चर किए गए ध्वस्त

मंगलवार को दीघा इलाके में पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए जेपी गंगा पथ जाने वाली सड़क में बने अवैध झोपड़ियों को तोड़ा गया. सौ से अधिक झोपड़ियां तोड़ी गयी. सोमवार को भी दीघा इलाके में सौ से अधिक अवैध रूप से बने झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया था.

घाट किनारे अवैध कब्जा

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से गंगा किनारे की खाली जमीन की मापी की गयी है. इसमें लगभग 10 एकड़ जमीन ऐसी है, जिस पर पर अतिक्रमण है. गंगा नदी के दूर जाने की वजह से खाली जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से स्ट्रक्चर बनाया है. घाट किनारे के आसपास भी लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं.

मकान खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय

नोटिस मिलने के एक सप्ताह के अंदर कच्चे-पक्के मकान को खाली करने को कहा गया है. दीघा, मैनपुरा व एलसीटी घाट के पास सरकारी जमीन पर बने अवैध स्ट्रक्चर को हटाने का काम पहले होगा. इसके बाद उससे आगे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.

न्यायालय के आदेश पर हो रही कार्रवाई

पटना सदर एसडीओ ने बताया कि इस मामले में पटना हाइकोर्ट का आदेश आया था. न्यायालय के आदेश पर ही कार्रवाई हो रही है. गंगा किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दीघा से कंगन घाट तक चलेगा. पहले चरण में दीघा से गांधी सेतु तक व दूसरे चरण में गांधी सेतु से आगे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.

Also Read: पटना जिले के 64 तालाब फरवरी तक होंगे अतिक्रमण मुक्त, जिले में 782 नये जल स्रोत किये गये विकसित

चौक थाना मोड़ से हाजीगंज होते हुए मालसलामी तक हटाया अतिक्रमण

इधर, पटना नगर निगम सिटी अंचल और प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के आसपास व चौक थाना मोड़ से हाजीगंज होते हुए मालसलामी तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान सड़कों को घेर दुकानदारी करने वाले, फुटपाथी दुकानदारों और दुकान के आगे निकाले गये लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान चला रहे टीम का लोगों ने विरोध भी किया.

सख्ती दिखाते हुए चलाया गया अभियान

विरोध के बीच अधिकारियों ने जिले से आये पुलिस बल के साथ सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाया. ठेला लगाये दुकानदार दुकान समेट कर भागने लगे. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर चलेगा. दरअसल प्रकाश पर्व को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएम ने अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया था.

Also Read: पटना मेट्रो यार्ड बनाने के लिए मकानों पर चला बुलडोजर, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, दी आंदोलन की धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें